in

NPS कर्मचारी संघ ने की पत्रकारवार्ता, सीएम जयराम को लेकर कहीं बड़ी बात

NPS कर्मचारी संघ ने की पत्रकारवार्ता, सीएम जयराम को लेकर कहीं बड़ी बात

NPS कर्मचारी संघ ने की पत्रकारवार्ता, सीएम जयराम को लेकर कहीं बड़ी बात

हिमाचल प्रदेश NPS कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने आज दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

मीडिया से बात करते हुए एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि संघ यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि पुरानी पेंशन बहाली पर कोई भी वित्तिय बोझ आम जनता व सरकार पर नहीं पड़ेगा और ऐसा आश्वासन वह मुख्यमंत्री को भी दे चुके है।

एनपीएस कर्मचारी संघ ने कहा कि संघ मुख्यमंत्री के ध्यान में यह बात लाना चाहता है कि 3 मार्च की शिमला रैली केवल इसी बात को लेकर थी कि कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद होकर लाखों कर्मचारियों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे और सभी मुख्यमंत्री से मिलकर उनके विचार सुनने के लिए बैठे थे, लेकिन ऐसा कोई भी कम्युनिकेशन कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में मौजूद है या फिर वहां से चले गए।

Bhushan Jewellers Nov

अन्यथा कमर्चारी शाम से पहले ही उठकर वहां से चले जाते। साथ ही कर्मचारियों तक यह बात भी नहीं पहुंची कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना नहीं चाहते। ऐसा कोई भी संदेश कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा। यही वजह रही कि कर्मचारी वहां देर रात तक डटे रहे।

सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि मुख्यमंत्री के बिना किसी संदेश के ही पुलिस विभाग ने कर्मचारियों को घसीट-घसीट कर वहां से ले गए। साथ ही सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि बड़े स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद भी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई। फिर कर्मचारियों को भी परेशान किया गया।

सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तो ऐसे नहीं थे और न ही उनसे ऐसी अपेक्षा थी, लेकिन अब भी कर्मचारियों को उम्मीद है कि वार्ता के सिलसिले को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी।

Written by Newsghat Desk

आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अक्षर पटेल टीम में शामिल

आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अक्षर पटेल टीम में शामिल

पुलिस विभाग ने मनाया महिला दिवस, सिरमौर में पुलिस वीरांगनाओं ने किया ये बेहतर कार्य

पुलिस विभाग ने मनाया महिला दिवस, सिरमौर में पुलिस वीरांगनाओं ने किया ये बेहतर कार्य