Okaya Waterproof EV 2023: बाजार में धूम मचा रहा 125 Km की रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चोर नही कर पाएंगे चोरी
Okaya Waterproof EV 2023: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाले ब्रैंड Okaya EV ने अपने स्कूटर Okaya Faast F3 की शानदार कीमत के साथ लॉन्च है।
Faast सीरीज को और ज्यादा पॉपुलर बनाते हुए ओकाया ईवी ने अपनी फास्ट एफ3 को बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार रेंज के साथ पेश किया है।
Electric Scooter Okaya Faast F3: भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए लॉन्च किया गया है
Faast F3 लॉन्च करते हुए ओकाया इलेक्ट्रिक वीइकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि Okaya Faast F3 एक आधुनिक दोपहिया वाहन है, जिसे भारत में हाई क्वॉलिटी के भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इसे बाजार में उतारा गया है। अपने शानदार फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ यह राइड को आरामदायक और सुरक्षित बनाता है।
Electric Scooter Okaya Faast F3 एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज देता है। यह वॉटरप्रूफ और डस्ट-रेजिस्टेंट है और लोडिंग कैपासिटी पर 70 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड देता है।
क्या है Electric Scooter Okaya Faast F3 की कीमत
Electric Scooter Okaya Faast F3 को मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ससल्वर और मैटेलिक वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W का मोटर लगा है, जो कि 2500W पिक पावर जेनरेट करता है। ओकाया फास्ट एफ3 में 3.53 kWh की लिथियन आयन एलएफपी डुअल बैटरी लगी है, जो कि स्विचेबल टेक्नॉलजी से लैस है। इस स्कूटर में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसी खूबियां भी मिलती हैं।
Electric Scooter Okaya Faast F3: चोरी से बचाने वाले फीचर्स
ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर है।
ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं।
इसकी बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी गई है। सबसे सुरक्षित बैटरी और मोटर के साथ-साथ इसमें व्हील लॉक फीचर भी है, जिससे यह स्कूटर को चोरी होने से बचाएगी।