Online fraud: ऑनलाइन ठगी में गवां दिए हैं लाखों, घबराएं नहीं बल्कि तत्काल उठाएं ये कदम, पैसा आ जाएगा वापिस
जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है वैसे ही साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में आपकी छोटी सी गलती आपका बैंक खाता खाली कर आपको कंगाल बना सकती है।
खैर आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन फ्रॉड होने के बाद भी अपना पैसा वापस पा सकते हैं।
दरअसल, साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इस नंबर पर आप साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं की शिकायत कर सकते हैं।
साइबर धोखाधड़ी के बारे में कहां और कैसे शिकायत करें ?
अगर आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो आप तुरंत 155260 पर कॉल करें। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपका खोया हुआ पैसा भी आसानी से मिल जाएगा और साइबर ठगों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
यह हेल्पलाइन नंबर एक तरह से वर्चुअल पुलिस स्टेशन की तरह काम करता है। जब आप इस नंबर पर कॉल करें तो अपने साथ हुई धोखाधड़ी से जुड़ी सारी जानकारी दें।
शिकायत मिलते ही जालसाज का बैंक खाता
फ्रीज कर दिया जाएगा। इसका सीधा सा मतलब है कि खाताधारक इससे पैसे नहीं निकाल पाएगा और न ही जमा कर पाएगा।
लेकिन ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करनी होगी। ऐसे में आपका पैसा भी वापस आने की पूरी संभावना है।
अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे लाइक करें, शेयर करें। अपना सुझाव अवश्य दें। ऐसे ही रोचक और जानकारी वर्धक सूचनाओं को पाने के लिए न्यूज़ घाट के फेसबुक पेज से जुड़ें। न्यूज़ घाट के फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।