in

Online Padhai Kaise Kare In Hindi | Online Aap Se Kaise Padhai Kare

Online Padhai Kaise Kare In Hindi | Online Aap Se Kaise Padhai Kare
Online Padhai Kaise Kare In Hindi | Online Aap Se Kaise Padhai Kare

Online Padhai Kaise Kare In Hindi | Online Aap Se Kaise Padhai Kare

Online Padhai Kaise Kare In Hindi, Online Aap Se Kaise Padhai Kare, Online Padhai Aap, मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें, गूगल से पढ़ाई कैसे करें, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, घर बैठे पढ़ाई कैसे करें, ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें।

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आज के समय मे पढ़ाई का स्तर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है, ऐसे में पढ़ाई का महत्व बढ़ रहा है क्योंकि लोग आज के समय मे जागरूक हो रहे है व शिक्षा के प्रति सभी वर्ग के लोगों में जागरूकता आ रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

कोविड 19 महामारी के दौर में आज के समय मे लोग पढ़ाई करने के लिए स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन क्लास के लिए नही जा रहे है। हम आज डिजिटल युग मे जी रहे है ऐसे में आज के समय मे लोग पढ़ाई के लिए घर से बाहर न जाकर घर मे ही ऑनलाइन पढ़ाई करने लगे।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई एप्प, ऑनलाइन पढ़ाई 2021, ऑनलाइन पढ़ाई 2020, ऑनलाइन पढ़ाई नंबर, ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे मोबाइल पर, घर बैठे कैसे पढ़े, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप्प डाऊनलोड करे, क्या मैं ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता हूं, गूगल में पढ़ाई कैसे करे, आदि के बारे में विस्तार से जानते है, तो चलिए दोस्तों हम ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानते है।

ऑनलाइन पढ़ाई 2021 :

वर्तमान समय मे हम कोविड 19 महामारी के दौर से गुजर रहे है ऐसे में आज के समय मे जान है तो जहान है, पर वर्तमान समय मे शिक्षा जगत में प्रतिस्पर्धा भी बहुत हो गया है, ऐसे मे 2021 में पढ़ाई पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो गया है, स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान पूर्ण रूप से बंद है छात्रों को ऑफलाइन की सुविधा नही दी जा रही है।

ऐसे में यदि आज के समय मे पढ़ाई करना भी जरूर है तब लोग ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है, ऑनलाइन पढ़ाई के बहुत सारे सकारात्मक पहलू है तो वही नकारात्मक पहलू भी है। पर वर्तमान समय मे कोविड 19 के इस दौर में सकारात्मक पहलू ही सार्थक है।

ऑनलाइन पढ़ाई आज के समय मे सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि बाहर जाने से रिस्क बहुत ज्यादा है ऐसे में लोग आपस में नही मिलेंगे तब कोविड 19 अपने आप ब्रेक हो जायेगा एवं ऑनलाइन पढ़ाई से किसी तरह की समस्या नही आयेगा।

ऑनलाइन आज के समय मे बेहतरीन विकल्प है क्योकि समय की बचत होता है, कम समय मे ज्यादा पढ़ लेते है व जितना पढ़ना रहता है उतना हम एक दिन में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पढ़ लेते है, ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई 2021 बच्चो के पढ़ाई में सार्थक सिद्ध हुआ है।

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे :

आज के इस नवीन टेक्नोलॉजी के दौर में पढ़ाई बहुत ही सरल हो गया है, आप घर बैठे ही आसानी से पढ़ाई कर सकते है, आपको इसके लिए कही जाने की भी जरूरत नही है। यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है तब आप विभिन्न तरह के ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग कर सकते है जो वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में ला रहे है।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आप स्कूल या कोचिंग संस्थानों द्वारा पढ़ाये जा रहे है उस पाठ्यक्रम को भी पढ़ सकते है साथ ही हम आपको कुछ ऑनलाइन ऐप्प के बारे में बताएंगे उसके माध्यम से भी आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पढ़ सकते है। आज हम इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन पढ़ाई के सोर्स बतायेंगे की आखिर आप किस तरह से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है व आपको किस चीज की जरूरत होगी।

यदि आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते हौ तब आपको एक स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट, या लैपटॉप की आवश्यकता होगी व इसके साथ आपके इंटरनेट की आवश्यकता होगी तभी आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है क्योकि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है।

घर बैठे कैसे पढ़ाई करे :

आज के समय मे शिक्षण संस्थानों में बहुत ज्यादा फीस लेने लगे है ऐसे में बहुत से लोग है जो घर बैठे पढ़ाई करते है साथ ही टेक्नोलॉजी का जमाना है ऐसे में घर मे ही पढ़ाई का मटेरियल आसानी से उपलब्ध हो जाता है, आज के समय मे यदि आप घर बैठे पढ़ाई करना चाहते है तब आपको बहुत कम पैसे लगेंगे व आप जो भी पढ़ाई करना चाहते है आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते है।

यदि आप घर मे ही ऱखकर पढ़ना चाहते है तब आप यूट्यूब चैनल, unacademy, byjus, दृष्टि लर्निंग एप्पलीकेशन, के माध्यम से पढ़ सकते है। अन्य मोबाइल एप्पलीकेशन जो ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड कराते है। वहाँ से पढ़ सकते हैं।

B Com Ka Full Form Kya Hai | B Com Full Form In Hindi | B Com Full Form Subject

wi fi connect kaise kare | Hotspot kaise connect kare in hindi | वाई फाई के बारे में पूरी जानकारी

आप घर बैठे आसानी से जो जानकारी चाहिए उसे गूगल में सर्च करके किसी अच्छे वेबसाइट से भी पढ़ सकते है। आप घर बैठे zoom, google meet, Microsoft team, आदि के माध्यम से भी लाइव क्लास अटेंड घर मे बैठकर कर सकते है।

आप इस तरह से घर बैठे आसानी से पढ़ सकते है व आपको इसके लिए ज्यादा खर्च भी नही आएगा आप आसानी से कम खर्च में घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है।

मोबाइल से ऑनलाइन पढने के माध्यम

यदि आप आज के समय मे ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तब इसके लिए आपके पास माध्यम बहुत सारे मिल जायेंगे जिसमे Free और Paid दोनों तरह के है। यदि आप Free में आपको क्वालिटी के साथ थोड़ा समझोता करना पड़ेगा वही आपको पेड वाले में आपको अच्छी क्वालिटी मिलेगी व कनेन्ट भी, हालांकि बहुत सारे लोगों ने फ्री में पढ़ाई करके, अपने मुकाम तक पहुचे है, बस जरुरत है अपने नजरिये को बदलने की, कड़ी मेहनत करने की और अनुशासित रूप से मेहनत करने का, आइये अब हम जानते है online Mobile से पढ़ाई करने का क्या क्या माध्यम है ?

YouTube Channel :- बात जब ऑनलाइन पढ़ाई की आती है तब YouTube का नाम सबसे ऊपर आता है क्योकि यह एक फ्री प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नही पड़ेगा, YouTube पर आपको शिक्षा से सम्बंधित बहुत सारे चैंनल मिल जायेंगे जो की ऑनलाइन लाइव क्लास के जरिये फ्री में मुफ्त शिक्षा दे रहे है।

Software Engineer Kya Hota Hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

BDC Full Form In Hindi | बीडीसी चुनाव पूरी जानकारी

यदि आपकी आर्थिक स्थित कमजोर है व आप पेड कोर्स नही खरीद सकते तब यह आपके लिए सही चुनाव हो सकता है दोस्तो YouTube online study का बहुत अच्छा माध्यम है वहाँ पर आपको अच्छी क्वालिटी का शिक्षा व कनेन्ट मिल जायेगी। इस कोराेना महामारी में सभी कोचिंग संस्थान और Education institute online Youtube पर आ चुके है। मेरे कहने का मतलब है यूटूब आपके लिए online study करने का सबसे बेहतरिन free palform है, जहां आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते है।

Mobile App :- वर्तमान समय मे एडुकेशन सेक्टर में मोबाइल फ़ोन एप्पलीकेशन का बहुत ज्यादा बोलबाला है, वर्तमान समय में सन्स्थान ने आपना मोबाइल एप्पलीकेशन बनाये है, व लांच कर दिया है जिसमे आपको वीडियो, ऑडियो, पीडीएफ नोट्स, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज आदि सभी एक साथ, एक ही जगह में मिल जायेगा।

मेरे हिसाब से मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करना बहुत सरल हो गया है, आज के समय मे मोबाइल से पढ़ाई करने का ये माध्यम सबसे अच्छा है। इसमें ना तो आपको फालतू के प्रचार परेशान करेंगा और ना ही आपको अलग अलग लोगो के विडियो देखने की नौबत आयेगी।

इसमें आपको जो देखना है वही देख सकते है साथ ही उस कोचिंग संस्थान का सारा स्टडी मटेरिअल एक ही जगह उपलब्ध हो जायेगा, जिससे आप पढना चाहते हैं ।

इसमें कई कोचिंग संस्थानों ने पेड कोर्स दे रखा है जिसमे आपको पैसा देना पड़ता है हालाकी अच्छे से ढूढने पर शिक्षा से सम्बंधित बहुत सारे एप्प फ्री में मिल जायेंगे, साथ ही पेड एप्पलीकेशन में भी फ्री मटेरिअल उपलब्ध होते है।

Online Website/Blog : – जिस तरह आप हमारी वेबसाइट देख रहे है, व यह पोस्ट पढ़ रहे हो के Mobile Se Online Padhai Kaise Kare उसी तरह से आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग मिल जायेंगे जिस पर सिर्फ एजुकेशन से सम्बंधित विडियो , पीडीएफ, कंटेंट, व आर्टिकल आदि मिल जायेंगे जो कि एकदम फ्री है इसके लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ेगा, तब आप इसका भी चयन कर सकते हो।

टेलीग्राम चेनल (telegram channels) :- आज के स्काई में online padhaai kaise karu तब इसका यह तरीका भी बहुत अच्छा है, आप टेलिग्राम में आसानी से किसी भी चैनल में पढ़ाई कर सकते है। आजकल ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे टेलीग्राम चेनल मिल जायेगे जिसमे एजुकेशन से सम्न्धित विडियो , पीडीएफ , वीडियो, ऑडियो नोट्स, ऑनलाइन टेस्ट सीरिज आदि बिलकुल फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है , तब आप इसका भी चयन कर सकते है। आप टेलिग्राम में ऑनलाइन पढ़ाई अपने समय के अनुसार कर सकते है।

Unacademy– यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है तब आज के समय मे सबसे पसन्द किया जा रहा मोबाइल एप्पलीकेशन Unacademy है जहां पर आप JEE, NEET, UPSC, School Education, College Education आदि सभी से सबन्धित नोट्स, क्लास, टेस्ट सीरीज, वीडियो, व लाइव क्लास आदि आपको फ्री व पेड दोनों माध्यम में मिल जायेगा।।

Byjus App – आज के समय मे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है तब यह एप्पलीकेशन सबसे बेहतरीन है जहां पर आप कम फीस में अनेक लेक्चर देख सकते है यदि आप JEE, NEET, TET, CA, UPSC, व अन्य शिक्षा से सम्बंधित कोर्स कर रहे है तब आप Byjus app में जाकर पढ़ाई कर सकते है, साथ ही इस app में पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा है, आपको इस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन लाइव क्लास, वीडियो लेक्चर, नोट्स पीडीएफ, कंटेंट, व टेस्ट सीरीज आदि मिलेगा, इसलिए आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तब यह बेहतरीन एप्प है।

ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे :

आज के समय मे यदि आप ऑनलाइन पढ़ रहे है इसका बहुत फायदा है जो कि निम्न है-

• ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर है, जब हम किसी फिल्म को टीवी या मोबाइल में देखते हैं तब वह कहानी हमारे दिमाग में अच्छे से घुस जाता है। ठीक उसी तरह से जब हम ऑनलाइन पढते है तब इसका प्रभाव भी पड़ता है, इसका फर्क एक ही प्रकार से होता है।

HR Ka Full Form Kya Hai | एचआर के बारे में पूरी जानकारी

OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी

वहीं ऑनलाइन पढ़ाई के द्वारा मिलने वाले फायदे कि बात करें तब इसकी कारण हम आसानी से बोरिंग टॉपिक भी अच्छी तरह से पढ़ पाते हैं।

समय का बेहद बचाव होता है,

ऑनलाइन पढ़ाई करने का यह सबसे बड़ा फायदा है समय की बचत, इससे हमारा काफी टाइम की बचत होता है क्योंकि हमें किसी शैक्षणिक संस्थान या कोचिंग क्लास में जाने की जरुरत नही पड़ता। तब आने जाने में क्लास में इन्तजार करने आदि का सब टाइम हमारा आसानी से बच जाता है।

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज दे सकते है,

Online studies की यह बात मुझे बहुत अच्छी लगता है की आप कभी भी Test Series दे सकते है, किसी भी टेस्ट सीरीज वाला क्योकि आज के समय में बहुत सारे एग्जाम online Computer के द्वारा होने लगे हैं ऐसे में आपको एग्जाम देने में लाभ होगा, साथ ही जिसके चलते Online Exam देने में आपका अनुभव होने लगता है और जरूरी है जिससे एग्जाम के वक्त आपको परेशानी नही के बराबर होता है।

बहुत ज्यादा लिखना नहीं पड़ता है

ऑफलाइन क्लास या पढ़ाई में हमको जो पढ़ाया जाता है उसका नोट्स हमें खुद से तैयार करने पड़ता है, पर इंटरनेट से पढने में ऐसा नहीं है इसमें आपको डिजिटल छपे हुए बुक की तरह पीडीएफ नोट्स आपके मोबाइल व्हाट्सएप में भेज दिए जाता हैं या फिर आप जिस भी ऑनलाइन ऍप्लिकेशन से या Website से पढ़ रहे है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आप बिना लिखे मोबाइल में ही आसानी से पढ़ सकते हैं।

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

ERP full form in hindi | ERP kya hai Puri jankari hindi me

• आप कम समय मे अधिक पढ़ाई कर पाते है, एवं आपको जो जरूरी लगता है ऑनलाइन में आप वही बस पढ़ते है।

ऑनलाइन पढ़ाई करने के नुकसान :

ऑनलाइन पढ़ाई का जीतना सकारात्मक पहलू है उतना ही नकारात्मक पहलू भी है, ऑनलाइन पढ़ाई के नुकसान निम्न है-

• ऑनलाइन पढ़ाई करने से आंख खराब होने का चांस बढ़ जाता है, व आउटडोर ज्यादा नही जाने से बीमार पड़ने की संभावना है।

• ऑनलाइन पढ़ाई का स्तर उतना बेहतरीन नही है क्योंकि ऑनलाइन में किसी तरह का प्रतिस्पर्धा नही है, क्योकि हम जो भी बच्चे हमारे साथ पढ़ रहे है उनके साथ इंटरेक्शन नही होता है।

• अनुशासन की कमी है क्योंकि समय का कोई ख्याल रख नही जाता है, जब मन करे तब पढ़ ले नही कर तब कोई डांटने वाला नही है, इस तरह से अनुशासन का अभाव है।

• दिमाग स्तर का पता न चलना जिससे अपने आप का आकलन नही कर पाते है।

ऑनलाइन पढ़ने के लिए क्या चीज की जरूरत पड़ता है :

यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है तब आपको इसमें ज्यादा खर्च नही आयेगा क्योकि आपके पास यदि स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट है तब आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।

आपके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी होना चाहिए, इसके लिए आप wifi ले सकते है या फिर आप अपने मोबाइल डेटा से भी काम चला सकते है।

आप जिस भी एप्पलीकेशन में पढ़ना चाहते है जैसे zoom, Microsoft team, google meet, में तब यहां आप जिस भी संस्थान में एडमिशन लिए है वहा का आईडी पासवर्ड आपके पास होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन लाइव क्लास अटेंड कर सकते है।

यदि आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते है व किसी एप्पलीकेशन का सब्क्रिप्शन लेते है जैसे Unacademy, Byjus app, Drishti IAS Learning, IQ equation आदि से सम्बंधित तब आपको यह आईडी पासवर्ड देंगे उसे ही आप लॉगिन करते है तब आप आसानी से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते है, व आपको इस एप्प में नोट्स मिलेगा, वीडियो लेक्चर, पीडीएफ नोट्स व टेस्ट सीरीज आदि की सुविधा मिलेगा। इस तरह से आप आसानी से समिति संसधान में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।

गूगल में पढ़ाई कैसे करे :

यदि आप आज के समय मे गूगल के माध्यम से पढ़ना चाहते है तब आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए तथा आपके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या टेबलेट आदि में से कोई भी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होना चाहिए तभी आप गूगल से पढ़ाई कर सकते है।

AD Full Form & History in Hindi | AD और BC का इतिहास

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में

अब आपको गूगल से पढ़ना है तब आपको क्रोम एप्पलीकेशन में जाकर गूगल में आपको जो भी विषय पढ़ना चाहते है उससे सम्बंधित गूगल सर्च में सर्च करना होगा व फिर आपके सामने जो सर्च किया है वह आ जाता है, फिर आप उसे पढ़ सकते है, इस तरह से आप जो भी चीजे गूगल से पढ़ना चाहते है वह सब आप गूगल में सर्च करके आसानी से पढ़ सकते है।

ऑनलाइन पढ़ाई में नंबर :

यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तब आपका नंबर भी ऑनलाइन ही आएगा, आप जब भी कोई टेस्ट सीरीज ऑनलाइन माध्यम में देते है तब आपका रिजल्ट आप जैसे ही टेस्ट को खत्म करते है फिर आ जायेगा, साथ है रैंक भी आ जाता है या फिर रैंक में वक़्त लगता है। आप जैसे ही ऑनलाइन टेस्ट देते है फिर आपका नंबर आ जाता है व आपने किस प्रश्न को गलत किया है वह दिखाई देता है इस तरह से आप अपना आकलन खुद कर सकते है।

ऑनलाइन पढ़ाई सरल क्यो है :

ऑनलाइन पढ़ाई बहुत ही सरल है क्योंकि आपको बस अपने मोबाइल एप्पलीकेशन को ऑन करना है फिर आप जैसे ही एप्पलीकेशन ओपन करते है फिर आपके सामने आप जो भी पढ़ना चाहते है वह सब सामने होता है, आप जो भी पढ़ना चाहते है जैसे आप पीडीएफ नोट्स पढ़ना चाहते है तब उसे डाऊनलोड करके पढ़ सकते है, किसी आर्टिकल को पढ़ना चाहते है तब उस आर्टिकल में क्लिक करके पढ़ सकते है, ऑनलाइन लाइव क्लास अटेंड करना है तब निर्धारित समय मे ऑनलाइन लाइव क्लास में जाकर क्लास अटेंड कर सकते है, इस तरह से आप ऑनलाइन आसानी से पढ़ सकते है।

Written by newsghat

सिरमौर में भाजयुमों का वन बूथ 20 यूथ महाअभियान शुरू, डिजीटल ऐप से जोड़ेंगे युवा

सिरमौर में भाजयुमों का वन बूथ 20 यूथ महाअभियान शुरू, डिजीटल ऐप से जोड़ेंगे युवा

B.Tech Full Form in Hindi | what is full form of B Tech ? बी टेक के बारे में पूरी जानकारी

B.Tech Full Form in Hindi | what is full form of B Tech ? बी टेक के बारे में पूरी जानकारी