Online Shopping : ऑनलाइन शॉपिंग की रिटर्न पॉलिसी से आपको लग सकता है चूना, बचना चाहते है तो इन बातों का रखें ध्यान
Online Shopping का आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति शौकीन होता है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है नही तो आपको हजारों की चपत लग सकती है।
आजकल के व्यस्त जीवनशैली को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं किसी भी व्यक्ति के पास अपने ही शौक पूरे करने का भी समय नहीं है ऐसे में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से घर में रहकर ही अपनी जरूरत का सामान मंगवा लेते है लेकिन शॉपिंग के साथ साथ हमें कई अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
ऑनलाइन शॉपिंग क्यों हुई जरूरी….
इसके दो कारण दो सकते हैं
टाइम सेविंग
रिटर्न पॉलिसी
लेकिन यदि रिटर्न पॉलिसी से आपको हजारों का चूना लग रहा है तो ऐसे में कुछ बातें ऐसी है जिनके बारे में पता होना बेहद जरूरी हो जाता है।
जानिए क्या जानकारी है जरूरी
शॉपिंग का पहला रूल
शॉपिंग का पहला रुल है जब भी आप शॉपिंग करें ऑनलाइन या ऑफलाइन एक लिस्ट जरूर तैयार करे जिन चीज़ों को अपने खरीदना है ताकि आप कोई चीज भूल न जाएं और आप साथ मिल रहे ऑफर्स और कॉम्बो पैक्स का पूरा लाभ ले सकें।
ऐसे बचाएं पैसे
कई बार एक लिमिट तक के पेमेंट पर शॉपिंग साइट्स में ग्राहकों को पेमेंट में छूट या गिफ्ट वाउचर या मनी बैक ऑफर मिलते हैं लिस्ट बना कर शॉपिंग करने से आपको उस अमाउंट तक पहुंचने में मदद मिलती है और फालतू खर्च भी नही होता।
बॉडी मेजरमेंट ज़रूरी
बॉडी मेजरमेंट शॉपिंग करते समय सबसे जरूरी बात रहती है जब भी आप शॉपिंग करने बैठे तो आपको अपने साइज की संपूर्ण जानकारी होना जरूरी होता है ऐसे में किसी की सलाह जरूर लें।
फिल्टर्स की मदद लें
शॉपिंग करते समय जो भी टैब्स साइड में दिखाई दे रहे हों उन सभी पर क्लिक करके दिए जा रहे ऑफर की जानकारी अवश्य ले तथा प्राइज चेक करें यह मनी सेविंग का बेस्ट तरीका है।
रेफर टु विश लिस्ट
किसी भी आइटम को सेलेक्ट करने के तुरंत बाद पेमेंट करके न खरीद ले यहां जरूरी है कि जो भी आइटम आप पसंद करते हो उसको पहले विसलिस्ट में ऐड करलें बाद में सारी शॉपिंग लिस्ट चेक करके वही चीज़े लें जिसकी ज्यादा जरूरत है।
रिव्यू और रिटर्न पॉलिसी चेक करें
कोई भी आइटम जो आप पसंद करते हो उसके बारे में ये जरूर जाने की उस पर कस्टमर के रिव्यूज कैसे हैं इसकी रिटर्न पॉलिसी क्या है तब कोई चीज खरीदें।
पेमेंट के लिए रेडी रहना
कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट करने पर हर साइट के अलग चार्जेस सेट होते है शॉपिंग करने के समय हमे ये जरूर देखना चाहिए की हमें कैश ऑन डिलीवरी के समय कितना ज्यादा पे करना है और पेमेंट तुरंत करने में कितना फायदा है।