Online Shopping Fraud: जैसे ही ऐप डाउनलोड किया खाते से उड़ गए 1.50 लाख, आप भी ना हो जाए शिकार, पढ़ें शातिरों ने कैसे किया फर्जीवाड़ा
Online Shopping Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से चूना लगाने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पुलिस थाना अर्की में दर्ज हुआ है।
DSP दाड़लाघाट, संदीप शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ हो चुकी है।
Online Shopping Fraud: जैसे ही ऐप डाउनलोड किया खाते से उड़ गए 1.50 लाख, आप भी ना हो जाए शिकार, पढ़ें शातिरों ने कैसे किया फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ता रविन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा के पुत्र, तमरेड़ डाकघर पलोग तहसील अर्की के निवासी हैं। उन्होंने थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से एक पैंट खरीदी थी। वह पैंट उन्हें पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने उसे वापस कर दिया।
उसी दिन शाम को शॉपिंग कम्पनी का एक एजेंट रविन्द्र को फोन करके पैसों की वापसी की बात कही। एजेंट ने रविन्द्र को किसी ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी। जब रविन्द्र ने उस ऐप को डाउनलोड किया, तब उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से पैसे कट गए।
एक खाते से 1,19,512 रुपए और दूसरे खाते से 24,082 रुपए कट गए। जब रविन्द्र ने एजेंट के फोन पर फिर से संपर्क करने की कोशिश की, तो एजेंट ने उनकी कॉल नहीं उठाई।
इससे रविन्द्र को समझ में आ गया कि एजेंट ने ही उनके पैसे हड़प लिए। इसके बाद वह पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंचे, और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।