in

OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी

OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी

OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी

इस आर्टिकल OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी में हम जानेंगे कि OTT platform kya hai, OTT Full Form, OTT App के बारे में।

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है। आज का समय डिजिटल युग का है, संचार क्रांति के दौर में मैसेज, वीडियो कॉल हो रहा है वही ऑनलाइन शॉपिंग किया जा रहा है साथ ही खाने का सामान भी ऑनलाइन मंगा रहे है ऐसे में एंटरटेनमेंट भी डिजिटली हो रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

आज के बदलाव के दौर में हमे एंटरटेनमेंट में अनोखा बदलाव देखने को मिल रहा है, इंटरनेट ने हमारे जीवन मे अनेक बदलाव लेकर आया है, आज के समय मे टेक्नोलॉजी ने हमे एक वरदान के रुप में जो हमे चाहिए उसे पल भर में हमारे सामने ला देता है।

ऐसे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे कि आखिर ओटीटी प्लेटफार्म क्या होता है, ओटीटी प्लेटफार्म का फुल फॉर्म क्या है, ओटीटी एप्प कौन से है, टाइप्स ऑफ ओटीटी, ओटीटी पेड व अनपेड आदि के बारे में हम विस्तार से जानेगे, तो चलिए दोस्तो हम ओटीटी के बारे में विस्तार से जानते है।

ओटीटी प्लेटफार्म क्या है :

ओटीटी का पूरा नाम ‘ओवर दि टॉप’ जिसका हिंदी अर्थ होता है ‘शीर्ष पर’।ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर वीडियो, एनिमेशन, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, मूवी, व अन्य तरह के कंटेंट ऑनलाइन दर्शक के लिए 24×7 उपलब्ध रहता है। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, अन्य रिजिनल कंटेंट व विभिन्न भाषा मे वेब सीरीज उपलब्द होता है।

ओटीटी शब्द का प्रयोग मुख्यता वीडियो ऑन डिमांडिंग प्लेटफार्म के लिए किया जाता है पर आज के बदलते टेक्नोलॉजी के दौर में ओटीटी शब्द का प्रयोग ओटीटी म्यूजिक, ओटीटी स्ट्रीमिंग, ओटीटी ऑडियो, वोइप कॉल, व कम्युनिकेशन चैनल मैसेज आदि भी ओटीटी के अंदर आने लगे है।

ओटीटी एक ऐसा सिस्टम है जो दर्शकों को ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराने का काम कर रही है, वीडियो स्ट्रीमिंग दुनिया भर में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है क्योकि आज के समय मे एंटरटेनमेंट पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफार्म में शिफ्ट होने लगा है।

ओटीटी का फूल फॉर्म क्या है :

ओटीटी का फुल फॉर्म है ‘Over the top” जिसका हिंदी में अर्थ होता है शीर्ष में। वर्तमान समय में सभी चीजें बहुत ही जल्दी एडवांस हो रहा है ऐसे में ओटीटी इंटरनेट की दुनिया मे राज कर रही है, आज इंटरनेट के माध्यम से ओटीटी वीडियो व अन्य मीडिया जैसे कंटेंट वीडियो, टेलीविजन शो, वेबसिरिज एवं मूवीज आदि से सम्बंधित कंटेन्ट को दिखाता है, यह एक तरह का डिजिटल एंटरटेनमेंट एप्पलीकेशन है जिसमे आपको टेलीविजन कंटेंट, वेब सीरीज, शो, व फिल्म्स आदि देखने को मिलता है।

ERP full form in hindi | ERP kya hai Puri jankari hindi me

ओटीटी प्लेटफार्म में आपको कुछ भी देखना हो तब उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफार्म का महीने का या फिर साल भर का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, फिर आप उस ओटीटी प्लेटफॉर्म में जो भी कंटेंट जिस तरह का भी उपलब्ध है उसका आसानी से लुफ्त उठा सकते है।

ओटीटी का देना वास्तव में अमेरिका को जाता है, वहां बहुत पहले से ही ओटीटी का चलन है, वहां सर्वप्रथम उपयोग में लाया गया है, वर्तमान समय मे धीरे धीरे सभी जगह फैलने लगा और आज के समय मे तो हर स्मार्टफोन यूजर के पास कोई न कोई ओटीटी उपलब्ध है, आज के समय मे इसका प्रयोग एंटरटेनमेंट के लिए बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आज इंटरनेट की उपलब्धता के कारण ही ओटीटी सफल हुआ है।
ओटीटी के कितने प्रकार है :

आज के समय मे टेलीविजन व फ़िल्म इंडस्ट्री के बदलते स्वरूप ने आज ओटीटी का रूप ले लिया है, पहले ब्लैक एंड वाइट टीवी, फिर रंगीन टीवी, फिर थियेटर का चलन हुआ वही आज के समय मे ओटीटी प्लेटफार्म का चलन बढ़ रहा है, वर्तमान समय मे ओटीटी सर्विसेज तीन तरह से उपलब्ध है, जो कि आपको नीचे जानने को मिलेगा, आप पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े व ओटीटी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें-

1. TVOD : Television Video on Demand
2. SVOD : Subscription Video on Demand
3. AVOD : Advertising Video on Demand

1. TVOD इसमें इसमें आप यदि कोई शो या फिल्म्स को देखना चाहते है तब आप इसके माध्यम से आसानी से आप रेंट में लेकर देख सकते है या फिर आप इसे आसानी से खरीद भी सकते है, ओटीटी प्लेटफार्म में यह सुविधा उपलब्ध है व आपको यह TVOD में प्राप्त होगा, आपको इसके लिए कुछ रुपये का भुकतान ओटीटी चैनल को करना पड़ेगा।।

2. SVOD : subscription video on demand, यदि कोई व्यक्ति वीडियो जो डिमांड है उसे स्ट्रीमिंग करना चाहता है तब ऐसी स्थिति में उसको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, आपको ओटीटी सबक्रिप्सन लेने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा निर्धारित मूल्य आपको चुकाना पड़ेगा एवं आप महीने का या फिर साल भर का सबक्रिप्सन पैकेज आसानी से ले सकते है, ऐसे बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको पूर्ण रूप से पूरी तरह ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिलेगा, जैस अमेज़न प्राइम, नैटफ्लिक्स, ज़ी5, फ्लिपकार्ट वीडियो, डिज्नी+ हॉट स्टार, व सोनी लिव आदि का आप सबक्रिप्सन ले सकते है यहाँ आपको ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिलेगा।

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

3. AVOD : advertising video on Demand, यह उस तरह के ओटीटी प्लेटफार्म में आता है, जिसमे आपको शो या फ़िल्म देखते समय बहुत ज्यादा एडवरटाइजमेंट आता है, आप ऐसेओटीटी प्लेटफॉर्म मे आप बिलकुल मुफ्त में वीडियो, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, म्यूजिक एल्बम, व अन्य कंटेंट बिलकुल मुफ्त में देख व सुन सकते है, साथ ही आप जब ऑनलाइन देखते है तब बीच बीच मे एडवरटाइजिंग वीडियो देखने को भी मिलता है, आप इससे बचने के लिए ऑफलाइन का सहारा ले सकते है, या फिर उस प्लेटफॉर्म का सबक्रिप्सन ले सकते है, आप या फिर शो या फ़िल्म के वीडियो डाऊनलोड करके आराम से भी देख सकते है, आपको एडवर्टाइजिंग वीडियो देखने की आवश्यकता नही पढ़ेगा जैसे यूट्यूब, mx प्लेयर, व अन्य तरह के ओटीटी मीडिया।

भारत में उपस्थित ओटीटी प्लेटफॉर्म

समय बदलते देर नही लगता है यह कहावत आज बॉलीवुड व हिंदी सिनेमा जगत के लिए लागू हो रहा है, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का चेहरा ही बदल गया है, आज ओटीटी भारत मे बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है ऐसे में कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म में लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा है इन सभी ओटीटी प्लेटफार्म में से अधिकांश पर महीने या साल का सबक्रिप्सन लेने के लिये कुछ पैसे देना पड़ता है, आज के समय मे भारतीय सीनेमा ओटीटी में मूवीज रिलीज करने लगे है, एवं ऐसे में आप उस ओटीटी पर अपना मनपसन्द कंटेंट देख सकते है वही ओटीटी का सबक्रिप्सन ले, इसलिए आइए हम जानते है वर्तमान में भारत मे कौन सी ओटीटी भारतीयों के द्वारा अधिक पसन्द की जा रही है-

1. नेटफ्लिक्स
2. अमेज़न प्राइम वीडियो
3. उल्लू एप्प
4. डिज्नी प्लस हॉट स्टार वीआईपी
5. सोनी लिव
6. जी 5
7. ऑल्ट बालाजी
8. Mx प्लेयर
9. वूट सेलेक्ट
10. विउ

नैटफ्लिक्स

नैटफ्लिक्स एक अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म है, वर्तमान में पूरे विश्व मे सर्वाधिक यूजर इसी ओटीटी प्लेटफार्म पर है, यह एक पेड ओटीटी प्लेटफार्म है, वर्तमान में इसका चार तरह का प्लान है पहला मोबाइल प्लान है जो कि 199 रुपये महीने में मिलता है यह मोबाइल में उपलब्ध है इसमे सिर्फ एक स्क्रीन एक समय मे पर मिलता है।

AD Full Form & History in Hindi | AD और BC का इतिहास 

दूसरा है बेसिक प्लान है 499 रुपये महीने में, इसमें मोबाइल, स्मार्ट टीवी व लैपटॉप किसी मे भी देख सकते है। तीसरा है स्टैण्डर्ड प्लान है जिसका कीमत है 649 रुपये महीने है, इसमें दो स्क्रीन मिलता है, साथ ही यह स्मार्ट टीवी, टेबलेट, लैपटॉप व मोबाइल सभी मे चल जाता है। व चौथा है प्रीमियम इसमें कंटेंट अल्ट्रा एचडी में उपलब्ध होता है व इसका कीमत है 799 रुपये महीने का साथ ही यह स्मार्ट टीवी, मोबाइल, लैपटॉप व टेबलेट में उपलब्ध होता है।

अमेज़न प्राइम वीडियो :

अमेज़न प्राइम वीडियो एक बेहतरीन ओटीटी प्लेटफार्म है, सर्वाधिक उपयोग करने वाले में से एक ओटीटी प्लेटफार्म है, वर्तमान में इसके 24 दिनों का प्लान है जो कि 129 रुपये में उपलब्ध है, दूसरा है 329 में उपलब्ध हैं जो कि तीन महीने के लिए उपलब्ध है व तीसरा है सालभर का प्लान जो कि 999 रुपये में उपलब्ध है। वर्तमान समय मे आप जो भी प्लान अमेज़न प्राइम का लेते है वह ओटीटी व अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग दोनों के लिए वैलीड है।

वूट सेलेक्ट :

वूट सेलेक्ट एक ओटीटी प्लेटफार्म है जहाँ पर टेलीविजन व ओटीटी कंटेंट दोनों उपलब्ध है। वूट सेलेक्ट एक ऐसा ओटीटी है जो कि बहुत लोगों का पसंदीदा है, वूट व वूट सेलेक्ट दो तरह का सेवा मिलता है, वूट में आपको कलर्स, एम टीवी व कलर्स चैनल से सम्बंधित अन्य चैनल के कंटेंट उपलब्ध होता है वही वूट सेलेक्ट के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ता है आप इसका महीने का 99 रुपये व सालभर 999 रुपये में सबक्रिप्सन लेकर, पुरे सालभर वूट सेलेक्ट का लुफ्त उठा सकते है। वर्तमान समय मे बिग बॉस ओटीटी वूट सेलेक्ट में 24×7 लाइव टेलीकास्ट हो रहा है।

सोनी लिव-

सोनी लिव एक भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म है जो कि 2013 में स्टार्ट हुआ है, यह सोनी टीवी प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप का ओटीटी प्लेटफॉर्म है, वर्तमान में आपको इसमें बेहतरीन शो देखने को मिलेगा फ्री में वही आपको वीआईपी वेब सीरीज व मूवी देखना है तब आपको महीने का 99 रुपये, 6 महीने का 299 व सालभर का 499 रुपये देकर सबक्रिप्सन लेना होगा, तभी आप सभी तरह के शो देख सकते है।

डिज्नी हॉटस्टार :

वास्तव में यह एक इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो कि फ्री व पेड दोनों में उपलब्ध है, आप जो भी टेलिविजन कंटेंट इसमे देखते है वह बिलकुल मुफ्त में लेकिन यदि आप वीआईपी मोबाइल कंटेंट देखते है तब आपको सालभर का सबक्रिप्सन 499 रुपये में लेकर देख सकते है, सूपर सबक्रिप्सन लेते है तब आपको 899 रुपये सालभर का देना होगा। साथ ही यदि आप प्रीमियम सबक्रिप्सन लेना चाहते है तब आप महीने का 299 रुपये दे सकते है व सालभर का 1499 रुपये देना होगा।

MX प्लेयर– यह एक बिलकुल फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म है, आप इसमें बहुत सारे फ्री वेब सीरीज देख सकते है। आपको इसमें बहुत सारे डबिंग मूवी उपलब्ध है।

ऑल्ट बालाजी :

यह एक भारत का बहुत ही फेमस ओटीटी प्लेटफार्म है जहां पर आपको अनेक तरह के कंटेंट देखने को मिलेगा, वर्तमान में आप ऑल्ट बालाजी का सबक्रिप्सन लेते है तब आपको तीन महिने का 100 रुपये, 6 महीने का 180 रुपये व सालभर का 300 रुपये में सिंगल स्क्रीन मिल जाता है।

ओटीटी के फायदे :

• पहले के समय मे लोग अपने मनपसंद का टीवी एक फिक्स समय मे जब ब्रॉडकास्ट होता था तभी देख पाते थे लेकिन आज के समय मे कभी व किसी भी वक़्त देख सकते है।

• ओटीटी के आ जाने से एंटरनमेंट में बदलाव आया है।

• ओटीटी प्लेटफार्म में जितने कंटेंट आते है मूलतः सभी 100% ओरिजिनल व ऑथेंटिक होता है।

• ओटीटी के लिए टीवी के सामने बैठने की जरूरत नही पड़ता है, आप मोबइल, लैपटॉप व टैबलेट में आसानी से कंटेंट देख सकते है।

• आप 24×7 कुछ भी वीडियो, कंटेंट देख सकते है।

• ओटीटी प्लेटफार्म में किसी तरह का एडवरटाइजमेंट वीडियो नही आता है।

ओटीटी में कैसे कंटेंट होते है :

ओटीटी एंटरटेनमेंट का एक वृहत खजाना है जिसमें आपको दुनिया के सभी भाषाओं मे, अलग अलग देश का फ़िल्म, वेब सीरीज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्री व अन्य कंटेंट देखने को मिल जाएगा।

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में

आपको ओटीटी में दुनिया के दूसरे भाषाओं का कंटेंट आपको इंग्लिश, हिंदी, तेलगु, मराठी, कन्नड़ व तमिल आदि भारतीय भाषाओं में दूसरे देश का कंटेंट देखने को मिलेगा, उसमें भी आप जब चाहो तब आसानी से कंटेंट देख सकते है।

ओटीटी में जो भी कंटेंट उपलब्ध होता है वह 100% ओरिजिनल व ऑथेंटिक होता है, किसी तरह का चोरी किया हुआ कंटेंट नही होता है।

इसके साथ ही जितने भी वेब सीरीज व फिल्म्स आते है सभी बेहतरीन व सुपरहिट होते है, धीरे धीरे पूरा एंटरटेनमेंट जगह ओटीटी में आने लगा है, आज के समय मे ओटीटी में बहुत अच्छा कंटेंट देखने को मिलता है, दर्शक ओटीटी को काफी पसंद कर रहे है।

ओटीटी का उपयोग कैसे करे :

यदि आप ओटीटी के बारे में नही जानते है तब आज जान गए होंगे, ऐसे में आपको यदि ओटीटी प्लेटफार्म उपयोग करना है तब आप जिस भी ओटीटी प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहते है उस ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्ले स्टोर या फिर एप्प स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।

आप जैसे है किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म को ओपन करते है तब आपको साइन अप करने को कहता है तब आप साइन अप कर ले व ओटीटी का भुगतान आपको ऑनलाइन करना होगा।

इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, या फिर किसी तरह का नेट बैंकिंग से ओटीटी सबक्रिप्सन का भुगतान आसानी से कर सकते है, जैसे ही आप भुगतान करते है फिर आपको ओटीटी प्लेटफार्म का एक्सेस मिल जाता है।

आप 24×7 उस ओटीटी प्लेटफार्म में उपलब्ध कंटेंट को कभी भी देख सकते है आपको किसी तरह का समस्या नही आयेगा।

ओटीटी का भविष्य :

वर्तमान समय मे यदि एंटरटेनमेंट सॉर्स की बात किया जाए तो सबसे बेहतरीन सॉर्स आज के समय मे ओटीटी है, कोविड के कारण सिनेमा घर बन्द है व टीवी चैनल में पुराने फ़िल्म, शो या डैली सोप टेलीकास्ट हो रहे है ऐसे में ओटीटी में आज के समय मे नए फ़िल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री व रोचक कंटेंट आदि आने लगा है।

ऐसे में ओटीटी का भविष्य बेहतरीन है क्योंकि अब लोग जब चाहे तब कंटेंट देखना चाहते है ऐसे में ओटीटी का भविष्य बेहतरीन है आने वाले समय मे पूरी फिल्म इंडस्ट्री ओटीटी में ही नजर आयेंगे, ओटीटी प्लेटफार्म का खर्च सिनेमाघरों से सस्ता है।

Written by newsghat

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

HR Ka Full Form Kya Hai | एचआर के बारे में पूरी जानकारी

HR Ka Full Form Kya Hai | एचआर के बारे में पूरी जानकारी