in ,

PAN Card में गलती है, तो घर बैठे ऐसे करवाएं ठीक…

PAN Card में गलती है, तो घर बैठे ऐसे करवाएं ठीक…

PAN Card में गलती है, तो घर बैठे ऐसे करवाएं ठीक…

इन तीन तरीकों से करें समस्या का समाधान…

मौजूदा समय में पैन कार्ड हर किसी के लिए जरूरी होता जा रहा है। यह एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

यह कई जगहों पर जरूरी हो जाता है जैसे- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए, बैंक में खाता खोलने के लिए, पैसों के लेनदेन के लिए आदि कई अन्य कामों में भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

BMB01

यही नहीं, जब आप किसी भी तरह का लोन लेते हैं, तो भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों के पैन कार्ड में कई प्रकार की गलतियां हो जाती हैं।

किसी के नाम में, जन्मतिथि में, तो कभी किसी के पिता के नाम में भी यह गलती हो सकती है। अगर आपके पैन कार्ड में भी इस तरह की गलतियां है, और आप इन्हें सुधारना चाहते हैं। तो हम आपको इसके कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Radhika Beauty 01
Bhushan Jewellers 04

सबसे पहला तरीका

अगर पैन कार्ड बनवाते समय अगर उसमें कुछ गलती हो गई है। जैसे- आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि या अन्य गलतियां हो गई हो, तो उसे ठीक करवाया जा सकता है। इसके लिए पहला तरीका है आप इसे ऑनलाइन माध्यम से ठीक करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको एनएसडीएल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html या UTIITS की सर्विस UTIITSL at myutiitsl.com/PAN_ONLINE/CSFPANApp पर जाना है, और यहां से आप इसे ठीक करवा सकते हैं।

यह है दूसरा तरीका

आप पैन कार्ड में गलती को ठीक करवाने के लिए एनएसडीएल से ईमेल [email protected]/[email protected] के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1800-180-1961 और 020-27218080 पर कॉल करके भी गलतियां ठीक करवा सकते हैं।

यह है तीसरा तरीका

ऑफलाइल के जरिए भी आप इन्हे दुरुस्त करवा सकते हैं। यानी अपने नजदीकी पैन सुविधा केंद्र में जाकर भी पैन कार्ड में सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए आपको वहां जाकर ‘नए पैन कार्ड के लिए आवेदन/पैन डाटा में बदलाव/इसे ठीक करना’ वाले फॉर्म को भरकर देना होता है, जिसके बाद पैन कार्ड में सुधार हो जाता है।

Written by Newsghat Desk

डिलीट हुआ डाटा फिर से मिलेगा वापस, ना हों परेशान…

डिलीट हुआ डाटा फिर से मिलेगा वापस, ना हों परेशान…

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी का अपने रेस्टोरेंट का सपना

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी का अपने रेस्टोरेंट का सपना