Paonta Sahib: एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भाजयुमो पांवटा साहिब ने लगाए 400 पौधे
Paonta Sahib: एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत पुरुवाला-कांशीपुर के अमरगढ़ के कट्टापत्थर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान लगभग 400 पेड़ लगाये गये। इस कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर व वन विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहें।
Paonta Sahib: एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भाजयुमो पांवटा साहिब ने लगाए 400 पौधे
पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु भाजयुमो पाँवटा साहिब द्वारा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी की अगुवाई में लगभग 400 फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये गये। चरणजीत ने बताया कि यहाँ पर लगभग 1000 पौधे लगाकर उनकी तारबाडी कर देखरेख की जाएगी।
इससे पहले भी भाजयुमो द्वारा कट्टापत्थर में अन्य स्थान पर पौधे रोपित किए गए थे जो अब पेड़ का रूप ले चुके हैं। इनकी देखरेख भी युवा मोर्चा द्वारा की जाती रही हैं। पौधारोपण के उपरांत आयोजित एक बैठक में सभी बूथो के लिए तिरंगा झंडे वितरित किए गए।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
इन झंडों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर लगाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवा मोर्चा द्वारा आगामी 13 अगस्त को पाँवटा साहिब विधानसभा के सभी शहीद स्मारकों का स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
आगामी 14 अगस्त को पाँवटा साहिब में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बाइक तिरंगा रैली के लिए मण्डल महामंत्री तरणजीत सिंह गिल व शहीद स्मारक स्वच्छता अभियान हेतु अविनाश झाबा को प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।