Paonta Sahib: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर पांवटा में डॉक्टरों का फूटा गुस्सा! विरोध प्रदर्शन कर न्याय की गुहार
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के विरोध में रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल पांवटा साहिब के परिसर में डॉक्टरों ने केंडल जलाकर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Paonta Sahib: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर पांवटा में डॉक्टरों का फूटा गुस्सा! विरोध प्रदर्शन कर न्याय की गुहार
बताते चले कि कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से पहले रेप और फिर उसकी हत्या कर दी गई। कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था।
31 साल की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। इस घटना पर डॉक्टरों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
साथ ही मांग की गई कि रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय मिले और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार कोलकाता में निर्मम हत्या की गई पूरे देश को झकझोर दिया है।
उन्होंने मांग कि है कि इस मामले की सीबीआई से जांच करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक सख्त कानून बनाया जाए।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में अस्पताल के एसएमओ सुधि गुप्ता ,डॉ एवी राघव, डॉ राजीव चौहान, डॉ अरुण, डॉ मनीषा चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।