Paonta Sahib: गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचे आर्मी के मेजर जनरल भरत मेठानी! परिवार सहित नवाया शीश..
Paonta Sahib: भारतीय थल सेना के मेजर जनरल भरत मेठानी मंगलवार दोपहर बाद परिवार सहित गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां शीश नवाकर विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।
Paonta Sahib: आर्मी के मेजर जनरल भरत मेठानी गुरुद्वारा पांवटा साहिब! परिवार सहित शीश निवाया..
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि भारतीय थल सेना के मेजर जनरल भरत मेठानी आज दोपहर बाद परिवार सहित गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां शीश निवाकर विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।
सेना के आला अधिकारी यहां करीब आधा घंटा रुके। उन्होंने कीर्तन सुना और गुरुद्वारा साहिब से जुड़े इतिहास की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन की पहली जंग पांवटा साहिब में लड़ी और जीत प्राप्त की। खालसा सृजना की परिकल्पना भी पांवटा साहिब में ही की गई।
मेजर जनरल भरत मेठानी ने अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि वे इससे पहले 30 वर्ष पूर्व गुरुद्वारा पांवटा साहिब आए थे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने सिरोपा देकर सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ उनके स्टाफ ऑफिसर कर्नल संतोष मौजूद थे।