Paonta Sahib: जुनेजा अस्पताल में दो दिवसीय मेगा मैमोग्राफी शिविर 26 से! इनरव्हील क्लब करेगा इस जांच शिविर का आयोजन
Paonta Sahib: इनरव्हील पांवटा साहिब की प्रधान अंजू वर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब के जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल में इनरव्हील पांवटा साहिब समुदाय की और से एक मेगा मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 26 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 27 तारीख को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जुनेजा अस्पताल में आयोजित होगा।
अंजू वर्मा ने बताया कि इस मुफ्त जांच शिविर का उद्देश्य उन महिलाओं तक पहुंचना है जिन्हें लगभग 2500/प्रति स्क्रीनिंग की राशि का भुगतान करके यह स्क्रीनिंग कराने का अवसर नहीं मिलता।
इनरव्हील क्लब अधिक से अधिक महिलाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है ताकि कोई भी महिला इसके लाभ से वंचित न रह सके।
इस कैंप में मुख्यत आयोजक सुनीता शर्मा, नवदीप सहोता और एनपीएस सहोता और इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट अंजू वर्मा, सचिव शिवानी वर्मा, अध्यक्ष डॉक्टर कंचान खेड़ा, उपाअध्यक्ष रितु गुप्ता, उपाध्यक्ष आशिमा भयाना, सुप्रिया खुराना आदि के सहयोग से संभव हुआ है।