Paonta Sahib: पांवटा की श्रुति बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट! मायके के साथ ससुराल पक्ष को भी किया गौरवान्वित
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के रामपुर घाट की श्रुति शर्मा का चयन भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। वह कमांड अस्पताल पुणे में 16 सितंबर से अपनी सेवाएं देंगी।
Paonta Sahib: पांवटा की श्रुति बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट! मायके के साथ ससुराल पक्ष को भी किया गौरवान्वित
वही श्रुति की इस सफलता से क्षेत्र के साथ-साथ समूचे जिला का नाम भी रोशन हुआ है। बता दें कि श्रुति की प्रारंभिक शिक्षा भारतीय विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ (कांगडा) से हुई है।
उसके बाद उन्होंने बी.एस.सी नर्सिंग महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना (हरियाणा) से की। जिसके बाद श्रुति शर्मा ने इसी साल कड़ी मेहनत कर UPUMS, ESIC और नार्संग लेफ्टिनेंट जैसी तीन परीक्षाए उत्तीर्ण की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
इसी के साथ वह अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। श्रुति के पिता जगदम्बा प्रशाद शर्मा बी.डी.ओ से सेवानिवृत है जबकि माता प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुई है।
इसके अलावा श्रुति के पति सन्नी सैनी विद्युत विभाग पांवटा साहिब में कार्यरत हैं। श्रुति शर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ ससुराल पक्ष को दिया है ।