Paonta Sahib: पांवटा में पुलिस ने घर से पकड़ा 59 लाख कैश! पति-पत्नी ने नशा बेचकर कमाया पैसा
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक घर में दबिश देकर लाखों रुपए का कैश पकड़ा है। हालांकि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Paonta Sahib: पांवटा में पुलिस ने घर से पकड़ा 59 लाख कैश! पति-पत्नी ने नशा बेचकर कमाया पैसा
इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि संजय कुमार पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम निवासी वार्ड नंबर 10 पांवटा साहिब नशीले पदार्थों का धंधा करते है।
पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी ली। इस दौरान मौके से 59,10,100 रूपए की नकदी बरामद हुई जोकि बेडरूम में रखी अलमारी में छिपा कर रखी गई थी।
वहीं आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया है। वहीँ, आरोपी के खिलाफ पांवटा थाने में पहले से ही NDPS एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं।