Paonta Sahib: पांवटा में बजरी की ढुलाई करते पकड़ा ट्रक! लगाया हज़ारों रूपए जुर्माना
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बद्रीपुर के पास बिना दस्तावेजों के बजरी की ढुलाई कर रहे ट्रक को वन विभाग द्वारा जब्त किया गया। इसके साथ ही ट्रक के चालक से 30000 रूपए जुर्माना वसूला गया है।
Paonta Sahib: पांवटा में बजरी की ढुलाई करते पकड़ा ट्रक! लगाया हज़ारों रूपए जुर्माना
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र पांवटा की टीम द्वारा ट्रक (HR 74A-5918) को बद्रीपुर के पास बजरी का ढुलाई करते पकड़ा गया।
इस दौरान जब विभाग की टीम ने चालक से बजरी की ढुलाई को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई भी उत्तर नहीं दे पाया। लिहाज़ा विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30540 रुपए का जुर्माना वसूला।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम में वन खंड अधिकारी पांवटा सुमंत कुमार व वन रक्षक अनवर सिंह, रणबीर सिंह व रतन शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।