Paonta Sahib: पांवटा में बाइक दुर्घटनाग्रस्त! ड्यूटी से वापस लौट रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत
Paonta Sahib: पांवटा साहिब-नाहन नेशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Paonta Sahib: पांवटा में बाइक दुर्घटनाग्रस्त! ड्यूटी से वापस लौट रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत
मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सुरजपुर में स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाला रविंद्र सिंह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था।
इसी दौरान भूपपुर के पास पहुँचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। मगर यहां पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, एएसपी अदिति सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।