Paonta Sahib: पुलिस ने 1680 नशीले कैप्सूल सहित पकड़ी चरस की खेप! दो गिरफ्तार
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बाइक चालक से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस थाना शिलाई की टीम ने एक व्यक्ति से चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
Paonta Sahib: पुलिस ने 1680 नशीले कैप्सूल सहित पकड़ी चरस की खेप! दो गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने बहराल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बाइक HP17E-1950 को जाँच के लिए रुकवाया गया।
जब चालक कबीर खान पुत्र नजीर निवासी गाँव भगवान पुर डा पुरुवाला तह पाँवटा साहिब की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1680 कैप्सूल पैर्वियन स्पा प्लस के बरामद हुए।लिहाज़ा व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22 के तहत केस दर्ज किया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
उधर, पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर केवल राम पुत्र स्व. रति राम निवासी गांव बौंच डा कोटी बौंच तह. शिलाई की दुकान से 20 ग्राम चरस बरामद की है।
मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।