Paonta Sahib: पुलिस ने 48 घंटों बाद उत्तराखंड से ढूंढ निकाला भूपेंद्र! सुसाइड नोट छोड़कर हुआ था लापता
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब में सुसाइड नोट लिख कर लापता हुए व्यक्ति को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। व्यक्ति पिछले 48 घंटों से लापता चल रहा था जिसको पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही थी।
Paonta Sahib: पुलिस ने 48 घंटों बाद उत्तराखंड से ढूंढ निकाला भूपेंद्र! सुसाइड नोट छोड़कर हुआ था लापता
आखिरकार उसे उत्तराखंड से सुरक्षित वापिस लाया गया। वहीं पुलिस को दिए बयान में व्यक्ति ने कई बड़े खुलास किए हैं जोकि चौंकाने वाले हैं। दरअसल, पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 निवासी भूपेंद्र कुमार के साथ कुछ रोज पहले सचिन और रिशु द्वारा मारपीट की गई थी।
मारपीट में व्यक्ति इस कदर जख्मी हुआ था कि वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहा था। जिसके चलते 30 अगस्त को व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट लिखा और उसमें कहा कि वह दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही उसने अपनी मौत का जिम्मेदार मारपीट करने वाले आरोपियों को ठहराया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जिसके बाद वह सुसाइड नोट लिखकर कहीं चला गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी और बहन ने भूपेंद्र के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी सक्रिय हुए व शिकायत के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आसपास के क्षेत्र में व्यक्ति की तलाश कर रही थी।
इसी बीच पुलिस ने उसे हरबर्टपुर से बरामद कर लिया और इस पूरे मामले में एसपी सिरमौर द्वारा जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही मामले में जानलेवा हमले में शामिल दो युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है।
उधर, इस पूरे मामले में वार्ड नंबर 9 की पार्षद मीनु गुप्ता भी लगातार पुलिस और परिवार के संपर्क में बनी रही। उन्होंने देर रात परिवार के साथ जाकर हर्बटपुर उत्तराखंड से सुरक्षित व्यक्ति को वापस घर तक पहुंचाया। मामले की पुष्टि एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने की है।