in

Paonta Sahib : बाता नदी में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

Paonta Sahib : बाता नदी में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

Paonta Sahib : बाता नदी में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

Paonta Sahib : बाता नदी में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब की बाता नदी में सोमवार सुबह एक व्यक्ति के डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 40 वर्षीय छत्रपाल पुत्र रवि दत्त, निवासी झुग्गी क्षेत्र, अचानक नदी में लापता हो गया।

परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, छत्रपाल नशे का आदी था। सुबह उसके भांजे ने अपनी मां को बताया कि मामा नदी में कूदने जा रहा है। यह सुनते ही गगन दौड़ती हुई नदी की ओर पहुंची, लेकिन वहां कोई नजर नहीं आया।

नदी किनारे छत्रपाल की लोई और चप्पल पड़ी मिलीं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह पानी में डूब गया है।

Bhushan Jewellers 2025

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवी सिंह, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि जलस्तर अधिक होने के कारण गोताखोरों को खोज अभियान में कठिनाई हो रही है। हालांकि, जब तक व्यक्ति नहीं मिल जाता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

फिलहाल, व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है। नदी में बहाव तेज है, जिससे तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है।

स्थानीय प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि नदी के पास न जाएं और अफवाहें न फैलाएं।

परिवार सदमे में है और इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

 

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में दुखद घटना: पानी के टैंक में नहाते डूबे दो मासूम! दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ खेतों में गए थे….

हिमाचल में दुखद घटना: पानी के टैंक में नहाते डूबे दो मासूम! दर्दनाक मौत, माता-पिता के साथ खेतों में गए थे….

Landslide In Himachal: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया तांडव! भूस्खलन से कई गाड़ियां दबी, खतरे की जद में आए कई घर

Landslide In Himachal: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया तांडव! भूस्खलन से कई गाड़ियां दबी, खतरे की जद में आए कई घर