in

Paonta Sahib: बैग के अंदर छुपा के ले जा रहा अवैध शराब, ऐसे हुआ खुलासा

Paonta Sahib: बैग के अंदर छुपा के ले जा रहा अवैध शराब, ऐसे हुआ खुलासा

Paonta Sahib: बैग के अंदर छुपा के ले जा रहा अवैध शराब, ऐसे हुआ खुलासा

 

Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्तिथ तरूवाला में एक व्यक्ति अपनी पीठ पर बैग लाद कर उसमे कच्ची एवं अवैध शराब ले जाते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक इस मामले की तफ्तीश ASI मानदास अन्वेषणकर्ता थाना पावँटा साहिब द्वारा की जा रही है और यह मामला पांवटा साहिब थाना में दर्ज हुई थाना हुआ है।

पुलिस को आरोपी को दबोचने में सफलता इस समय हासिल हुई जब पुलिस की टीम दिनांक 25.05.23 को गश्त पर आबकारी ईलाका थाना हदूद को रवाना थी, तभी गश्त के दौरान जब पुलिस टीम गोंदपुर ट्रक युनियन के नजदीकी वाशिंग सैन्टर के पास खड़ी थी।

तभी समय करीब 9.15 बजे रात एक व्यक्ति तारूवाला की तरफ से पैदल अपनी पीठ में दो तनी वाला काला पिट्ठू बैग उठाये गोंदपुर की तरफ आ रहा था।

जोकि पुलिस को देखकर एकदम घबराकर पिछे मुड कर दूसरी तरफ जाने लगा तो शक की बिन्हा पर उसे मौका पर ही काबू किया गया।

उपरोक्त व्यक्ति से पूछे जाने पर उसमें अपना नाम रामकुमार पुत्र स्वर्गीय माडाराम गाँव खारा गंगूवाला डाकघर जामनीवाला तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर वउम्र 58 वर्ष बताया है।

उसके बाद गवाहो के सामने उक्त राम कुमार के उठाये हुए पिट्ठू बैग की चैन को खोलकर चैक किया गया तो बैग के अन्दर काले रंग एक रबड ट्यूब किसी तरल पदार्थ से भरी पाई गई।

जिसके दोनो सिरे रबड से बन्धे पाये गये जिसका एक सिरा को खोलकर तरल पदार्थ को चैक किया गया तो सूघने व अनुभव के आधार पर कशीदशुद्धा नाजायज शराब पाई गई, जो ट्यूब के अंदर से कुल 15 लीटर कशीदशुद्धा नाजायज शराब बरामद हुई है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 39(1)a HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

देश दुनिया और वित्तीय जगत के ताजा समाचार जानने के लिए न्यूज़ घाट व्हाट्सएप समूह से जुड़े। नीचे दिए लिंक पर अभी क्लिक करें

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Paonta Sahib: आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला! कहा सही समय पर मिले वेतन

Power Cut Alert: पांवटा साहिब और शिलाई में इस दिन रहेगा पावर कट