Paonta Sahib: मानसिक तौर पर बीमार जितेंद्र की मदद को समाजसेवी योगिता गोयल ने बढ़ाया हाथ
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के देवीनगर वार्ड 9 के निवासी जीतेंद्र की मदद के लिए समाजसेवी योगिता गोयल ने अपने हाथ आगे बढ़ाये है। जीतेंद्र जन्म से ही मानसिक तौर पर बीमार है और माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है।
Paonta Sahib: मानसिक तौर पर बीमार जितेंद्र की मदद को समाजसेवी योगिता गोयल ने बढ़ाया हाथ
ऐसे में न तो परिजन जीतेंद्र को इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल में ले जा सकते है और ना ही उसे अच्छा खान-पान या रहन-सहन दिया जा सकता है।
ऐसे में मीडिया के माध्यम से प्रकाशित हुई कुछ खबरों से समाजसेवी द्वारा उनकी मदद का बीड़ा उठाया गया है। इन्ही में से एक समाज सेवी योगिता गोयल ने जितेंद्र के घर मासिक राशन भरने का जिम्मा लिया है।
इसके साथ ही वह जितेंद्र का अच्छे अस्पताल में इलाज हो सकें इसके लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं योगिता गोयल जितेंद्र की माता सीमा की भी मदद कर रही है।