Paonta Sahib: वन विभाग ने जंगलों में दबिश देकर हजारों लीटर लाहन की नष्ट! शराब माफिया फरार
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अब एक बार फिर वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश देकर 1800 लीटर लाहन नष्ट की है।
Paonta Sahib: वन विभाग ने जंगलों में दबिश देकर हजारों लीटर लाहन की नष्ट! शराब माफिया फरार
जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा एक टीम का गठत किया गया। इस दौरान टीम ने खारा व टोका के जंगलों में दबिश दी। वही शराब माफिया को जैसे ही टीम के आने का पता चला तो वह मौके से रफू-चक्कर हो गए।
जिसके बाद विभाग ने खारा में दो शराब की भट्टियों जिसमें चार ड्रम में रखी 800 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अलावा टोका में भी विभाग ने दो भट्टियों को नष्ट करते हुए 6 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को बरामद किया।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने बताया कि खारा और टोका में वन विभाग की टीम ने हजारों लीटर लाहन को नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि विभाग की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है।