Paonta Sahib: वन विभाग ने पांवटा में पकड़ा बजरी से लदा ट्रक! वसूला 30,540 रूपए जुर्माना
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अब एक बार फिर टीम ने एक ट्रक को अवैध तरीके से बजरी का ढुलान करते हुए पकड़ा।
Paonta Sahib: वन विभाग ने पांवटा में पकड़ा बजरी से लदा ट्रक! वसूला 30,540 रूपए जुर्माना
फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रक के संचालक से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही उसे दोबारा से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र पावंटा साहिब की टीम में शामिल वनरक्षक अनवर सिंह, मुद्दसीर नज़र, विरेंदर व रणबीर ने रामपुर घाट के नजदीक छापेमारी की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
इस दौरान ट्रक (HR 58E 7257) को बिना दस्तावेज के बजरी का ढुलान करते पकड़ा। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर वन मंडल परिसर पांवटा साहिब लाया गया।
हालाँकि बाद में पकडे गए ट्रक से भारतीय वन अधिनियम के तहत 30540 रूपए जुर्माना वसूल कर ट्रक को छोड़ दिया गया। खबर की पुष्टि डीएफओ ऐश्वर्य राज ने की है।