Paonta Sahib: विधायक के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर! एकत्रित किया 60 यूनिट ब्लड
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में सोमवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी का जन्मदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया।
Paonta Sahib: विधायक के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर! एकत्रित किया 60 यूनिट ब्लड
पांवटा साहिब के होटल रॉकस्टार में भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल पांवटा साहिब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
इस दौरान विधायक के 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 60 लोगों ने रक्तदान कर 60 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। रक्तदान शिविर के बाद युवा मोर्चा ने सुखराम चौधरी से केक कटवा कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
साथ ही युवा मोर्चा ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनावों में युवा मोर्चा पाँवटा से 31000 की लीड दिलवाएगा। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर विधायक सुखराम चौधरी ने युवा मोर्चा को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, सालगिरह पर केक काटने के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन करना चाहिए। क्योंकि रक्त किसी फैक्टरी में नही बनता एक इंसान ही रक्तदान कर किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकता है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रमेश तोमर, महामंत्री हितेन्दर कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री तरणजीत सिंह, सुनील चौधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संयम गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।