Paonta Sahib: सिरमौर की बेटी ने पास की NEET 2024 परीक्षा! शिमला से MBBS की पढ़ाई कर बनेंगी डॉक्टर
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की बेटी ने NEET 2024 परीक्षा पास करके जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। प्रीती उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं के गांव भारापुर की रहने वाली है जिसकी इस कामयाबी से माता-पिता भी गौरन्वान्वित हुए हैं।
Paonta Sahib: सिरमौर की बेटी ने पास की NEET 2024 परीक्षा! शिमला से MBBS की पढ़ाई कर बनेंगी डॉक्टर
बता दें कि प्रीति के पिता केवल सिंह किसान है जबकि माता अनीता देवी गृहणी हैं। किसान परिवार से संबंध रखने वाली प्रीति का शुरू से ही सपना था कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने।
यही सपना आंखों में लिए उसने NEET 2024 परीक्षा दी जिसमें उसने 720 में से 676 अंक लेकर इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया।
प्रीति ने परीक्षा में ओबीसी में दूसरा रैंक हासिल किया है। इसी के साथ अब प्रीती प्रदेश के उच्चतम मेडिकल कॉलेज IGMC शिमला से MBBS की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनेगी।