Paonta Sahib: स्कूल में 12 साल के छात्र की संदिग्ध मौत! स्कूल में शोक की लहर, अवकाश की घोषणा
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के प्रतिष्ठित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सूरजपुर में बुधवार को एक बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई।
Paonta Sahib: स्कूल में 12 साल के छात्र की संदिग्ध मौत! स्कूल में शोक की लहर, अवकाश की घोषणा
बच्चों को तुरंत अचेत अवस्था में जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर से मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन और रिश्तेदारों अस्पताल और स्कूल प्रांगण में इकट्ठे हो गए।
उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चा स्कूल में सिर दर्द की शिकायत बता रहा था इस पर टीचर ने उसे क्लास में आराम करने के लिए कहा। इस दौरान बच्चे की अपने पिता से भी बात कारवाई और उन्हें तबियत खराब होने को सूचना दी।
बच्चों की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल करीबी जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में शोक की लहर फैल गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि हो सकता है कि 12 साल का राघव निवासी कोलर हृदय रोग से पीड़ित हो।
डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
उधर, स्कूल प्रबंधन ने शोक संदेश अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। स्कूल प्रबंधन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि
“हमें बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब के एक प्रिय छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
पूरा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल परिवार इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।”