Paonta Sahib: अनूठे अंदाज में मनाया अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस! वरिष्ठ नागरिक सम्मान, गेम्स और एक्सपीरियंस शेयरिंग..
Paonta Sahib: अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में पाल हवेली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया।
Paonta Sahib: अनूठे अंदाज में मनाया अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस! वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, गेम्स और एक्सपीरियंस शेयरिंग..
इस कार्यक्रम में 90 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बीएस भटारा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लखबीर सिंह को भी सम्मान मिला।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से हुआ कार्यकम
कार्यक्रम में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव समाज के लिए बेहद मूल्यवान है। उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सम्मानित हुए ये वरिष्ठ नागरिक
बीएस भटारा ने 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया। इनमें टीपी सिंह, एनएस सैनी, एनडी सरीन, और ज्ञान चंद शर्मा शामिल रहे।
इंडोर गेम्स प्रतियोगिता…
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रहे:
पॉट शॉट: प्रथम- केएल चौधरी, द्वितीय- टीपी सिंह, तृतीय- लायक राम।
जग जैग वाक: प्रथम- सुधा कालिया, द्वितीय- मिस उपासना, तृतीय- के सामी चौधरी।
युगल टिप टैप: प्रथम- डा. विपन कालिया और सुधा कालिया, द्वितीय- इंदु पाल और जवाहर सिंह पाल।
सदस्यों के योगदान का सम्मान
नियमित बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए सतपाल, एनडी सरीन और बीएस नैगी को सम्मानित किया गया।
गत वर्ष की गतिविधियां और समापन….
महासचिव टीपी सिंह ने पिछले वर्ष की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया। उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में इसी तरह मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।