Paonta Sahib: अवैध खनन करते 5 ट्रैक्टर जब्त! 95000 जुर्माना वसूला
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के नवादा, मत्रालियो तथा यमुना पुल के पास अवैध खनन करते 5 ट्रैक्टर जब्त कर उनसे 95000 जुर्माना वसूला गया है।
Paonta Sahib: अवैध खनन करते 5 ट्रैक्टर जब्त! 95000 जुर्माना वसूला
जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब मोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में नवादा, मत्रालियो तथा यमुनापुल के पास अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर पकड़े गए हैं जिनसे 95080 रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूला गया है।
दरअसल, अवैध खनन के खिलाफ वन परिक्षेत्र लगातार प्रयासरत है उसी दौरान एक टीम जब अवैध खनन के खिलाफ अपना अभियान छेड़े हुए थी कि नवादा, मत्रालियो तथा यमुनापुल टीम को अवैध खनन कर रहे कुछ ट्रैक्टर मिले, जिन्हें खनन संबंधी दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो वह खनन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
जिसपर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर 95000 की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है।
अवैध खनन के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही में टीम में वीओ सुमंत, अनवर, हरि सिंह, इन्दर सिंह, प्रवीण, अनिल, वीरेंदर वन रक्षक शामिल थे। मामले में पुष्टि डीएफओ ऐश्वर्य राज ने की है।