Paonta Sahib: अवैध रूप से क्रेशर व माइनिंग मटेरियल स्टोर करने पर एफआईआर
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के नघेता में एक व्यक्ति पर अवैध रूप से माइनिंग एवं क्रेशर मेटेरियल भंडारण करने पर मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में नीरज शर्मा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गाँव व डाकघर नघेता, तहसील पाँवटा-साहिब ने माईनिंग गार्ड खनन चौकी राजबन, जिला सिरमौर में मामला दर्ज करते हुए बताया कि, सोमवार दोपहर 1:30 बजे भांटावाली वह यशपाल चौधरी के कार्यालय के साथ लगती भूमि पर पत्थर व क्रैशर मेटेरियल निरीक्षण के समय अवैध रुप से पाया गया।
जैसे ही, मौके पर आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया यह भूमि यशपाल चौधरी की है। यशपाल चौधरी को मौके पर बुलाया गया व इस अवैध भंडारण के बारें पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान पाया गया है कि पत्थर व क्रशर मैटरियल अवैध रुप से भंडारण किया गया है, और यह पत्थर अवैध रुप से यमुना नदी से लाया गया है, जिसके कोई भी वैध दस्तावेज नही है।
मामले की तफ्तीश हेडक्वार्टर हितेंद्र सिंह द्वारा अमल में लाई जा रही है उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 379 IPC & Sec. 21 Mines and Minrals Act 1957 में पंजीकृत थाना किया गया है। मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।