Paonta Sahib: अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करते टिप्पर जब्त! 41 हजार जुर्माना
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल मैं वन विभाग की टीम को खनन सामग्री का अवैध रूप से परिवहन करते एक टिप्पर को दबोचने में सफलता हासिल हुई है।
Paonta Sahib: अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करते टिप्पर जब्त! 41 हजार जुर्माना
जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा बहरहाल चेक पोस्ट पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक टिप्पर को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका गया।
जैसे ही टिप्पर चालक को खनन संबंधी सामग्री के परिवहन संबंधी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया तो टिप्पर चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा टिप्पर को जब्त कर 41620 रूपए जुर्माना भी लगाया गया है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा साहिब वन खण्ड अधिकारी बहराल के नेतृत्व मे बहराल मे नाकाबंदी की गई।
जिसमे नाकाबंदी में एक गाड़ी बिना कागजात के खनन सामग्री को अवैध रूप से पकड़ा गया है। जिससे मौके पर 41620 रू जुर्माना वसूल कर छोड दिया गया है।
वन विभाग की इस कार्यवाही में टीम मे वन रक्षक अमरिक सिंह, वन रक्षक दीपक शर्मा और वन रक्षक हिमानी मौजूद थे।