Paonta Sahib: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नए साल के पहले दिन अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल 18 लीटर नाजायज शराब जब्त की है।
इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहला मामला: पांवटा साहिब में महिला के घर से शराब बरामद
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर माया देवी (60 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान माया देवी के कब्जे से 10 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला: माजरा में 8 लीटर शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान छोटु राम (47 वर्ष) निवासी रामपुर माजरी के कब्जे से 8 लीटर नाजायज शराब बरामद की। पुलिस ने छोटु राम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस का अभियान जारी
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में अभियोग दर्ज कर जांच जारी है। उन्होंने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही।