Paonta Sahib: आखिर पांवटा साहिब में बीडीओ पर क्यों भड़की महिला जनप्रतिनिधि, एसडीएम से की शिकायत
Paonta Sahib: विकास खंड पांवटा साहिब के पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक रद्द होने की सूचना नहीं मिलने को लेकर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को बीडीओ के खिलाफ शिकायत दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन एसडीएम कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक निर्धारित हुई थी। जिसकी सूचना बीडीओ के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई थी।
लेकिन बीडीओ के छुट्टी जाने के चलते बैठक को रद्द कर दिया था। लेकिन बीडीओ कार्यालय से पंचायत प्रतिनिधियों को बैठक रद्द होने की कोई सूचना नहीं दी गई।
परिणामस्वरूप सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि बैठक के लिए पांवटा साहिब पहुंच गए व पांवटा साहिब पहुंचकर की जानकारी मिली की बैठक को रद्द कर दिया है।
जिसके बाद महिला पंचायत प्रतिनिधि भड़क गईं और बीडीओ के खिलाफ शिकायत करने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा से शिकायत की गई।
पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा, जिला परिषद सदस्य अमृत कौर ने बताया कि पहले पहले 5 जून को बीडीओ कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक निर्धारित हुई थी तथा उस दिन भी पंचायत प्रतिनिधि बैठक के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंच गये। लेकिन वहां पहुंचकर पता चला की बैठक को रद्द कर दिया है।
फिर एसडीएम कार्यालय में 12 जून को बैठक की सूचना मिली तथा पंचायत प्रतिनिधि बैठक के लिए पांवटा साहिब आये लेकिन यहां पहुंचकर पता चला की आज भी बैठक रद्द की गई है।
लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। पंचायत प्रतिनिधि अपना काम छोड़कर कई किलोमीटर दूर से पांवटा साहिब पहुंचते है। लेकिन बीडीओ कार्यालय से बैठक रद्द होने की हमें कोई सूचना नहीं दी जाती है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
उधर पांवटा साहिब के बीडीओ प्रताप चौहान ने बताया कि वे दो दिन के लिए अवकाश पर हैं और बैठक रद्द होने की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप डाल दी थी।
दूसरी तरफ पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि 12 जून के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक निर्धारित की गई थी।
लेकिन बीडीओ के छूट्टी जाने के कारण बैठक को रद्द कर दिया था तथा बीडीओ को कहा गया था की बैठक रद्द होने की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दे।
लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना नहीं दी गई इस लिए बीडीओ को निर्देश दिए गए है कि आगे से ऐसा न हो और पंचायत प्रतिनिधियों को समय पर सूचना दे।