Paonta Sahib: आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सांप घुसने से मची अफरा तफरी! रेस्क्यू टीम ने किया बचाव
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के सूरजपुर के उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर के कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक कोबरा सांप घुस आया।
इसके चलते, कार्यालय में मची हड़कंप और स्टाफ के बीच में अफरा-तफरी फैल गई। डॉ. जसप्रीत कौर ने इसकी सूचना अपने पति, वन विभाग में डीएफओ परविंदर सिंह को दी।
उन्होंने तुरंत स्नेक रेस्क्यू और कैचर भूपेंद्र सिंह से संपर्क किया। भूपेंद्र सिंह ने तुरंत कार्यवाही की और कोबरा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया।
डॉ. जसप्रीत कौर ने जनता से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखाई दे, तो वे भूपेंद्र सिंह से संपर्क करें। इसके लिए उन्होंने उनका मोबाइल नंबर 9816125485 साझा किया।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सांपों का घरों या कार्यस्थलों में आना सामान्य होता है, परंतु हमें इनके संरक्षण की आवश्यकता है, क्योंकि ये हमारे पर्यावरण के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस संबंध में, डॉ. जसप्रीत कौर ने डीएफओ परविंदर सिंह और स्नेक रेस्क्यू एवं कैचर भूपेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया।