Paonta Sahib: आशा वर्कर्स की मांग को लेकर उठाई आवाज, कहा 15 हजार किया जाए मानदेय
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश आशा वर्कर यूनियन ईकाई पांवटा साहिब ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में ब्लाॅक की प्रधान राजबाला की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
जिसमे इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में कईं मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि नवम्बर 2022 से रुकी हुई प्रोत्साहन राशि हमे एक साथ दी जाए। एसीएफ और टीबी की 2021 से लंबित राशि प्रदान की जाए और मोतियाबिंद ऑपरेशन का भुगतान भी किया जाए।
उन्होंने बताया कि नसबंदी ऑप्रेशन पर प्रति महिला 500 रुपये प्रोतसाहन राशि दी जाये। साथ ही मांग रखी कि मानदेय 15000 रुपये प्रति माह किया जाए और आशा वर्कर्स के लिए स्थाई नीति बनाई जाए। प्रोत्साहन राशि हर माह की 5 तारीख को दी जाए। पीएमएसए मे प्रति महिला 100 रुपये दिया जाए।
इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया है कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि अति शीघ्र जारी की जाए और सभी मांगों पर विचार विमर्श करके समाधान किया जाए।
इस मौके पर राजबाला, महिन्द्रो, बबली, ऊशा, रीना, ममता, अनिता, आशु, संतोष, मेहंदी, गुलशन व ताज कौर आदि मौजूद थे।