Paonta Sahib: इनरव्हील क्लब ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक!
Paonta Sahib: इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब द्वारा हिल व्यू पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में सर्वप्रथम दसवीं कक्षा की छात्राओं मीनाक्षी व भावना द्वारा तिलक लगाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया।
दसवीं कक्षा की छात्रा अफसाना ने स्वागत गीत और छठी कक्षा की छात्रा हिमानी ने नृत्य प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत किया तो वहीं, दसवीं कक्षा की छात्रा दीपशिखा ने संस्था के उद्देश्यों से सभी को परिचित करवाया।
तत्पश्चात दसवीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने मंच संचालन क्लब की सदस्य शिवानी वर्मा को सौंप दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ कंचन खेड़ा ने छात्राओं को सर्विकल कैंसर तथा ब्रेस्ट कैंसर के विषय में जानकारी दी, इतना ही नहीं उन्होंने कैंसर के लक्षण, सावधानियां, उपचार व वैक्सीन की जानकारी विस्तार में दी।
वहीं, सुनीता शर्मा ने छात्राओं के साथ महावारी के समय होने वाली समस्याओं व उनके निदान सांझा किये और अंजू वर्मा ने विद्यार्थियों को वार्तालाप में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद गुरमीत कौर नारंग ने छात्रों को गुड टच- बैड टच तथा पर्सनल हाइजीन के बारे में समझाया। इस संगठन द्वारा छात्राओं को सैनिटरी पैड्स, रुमाल वितरित किए गए व रिफ्रेशमेंट दी गई।
अमृता खंडूजा ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन मुहिम पर विद्यार्थियों से बातचीत कर प्रकृति के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
संगठन ने बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन के रैपर्स को प्लास्टिक की बोतल में भरकर बनाई गई पॉलीब्रिक के इस्तेमाल से एक बैंच का निर्माण करके दिखाया गया।
हिल व्यू स्कूल के डायरेक्टर पूनम गोयल ने इनरव्हील क्लब का अपने स्कूल परिसर में इस तरह के प्रोजेक्ट लगाने पर आभार प्रकट किया।
इस अभियान में क्लब की सभी सदस्यों सहित हिल व्यू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों सहित शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व इनरव्हील चेयरपर्सन सुनीता शर्मा के साथ-साथ क्लब की प्रेसिडेंट अंजू वर्मा, चारुल गोयल, अमृता खंडूजा, सचिव शिवानी वर्मा सुप्रिया, रितु गुप्ता, भावना, डाक्टर कंचन खेड़ा, गुरमीत कौर नारंग, निरमित कौर, हरलीन कौर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।