Paonta sahib : कल पावंटा साहिब में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित! ये क्षेत्र होंगे प्रभावित…
पांवटा साहिब में 7 मार्च यानि कल रखरखाव कार्य हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसके चलते बिजली विभाग ने सहयोग की अपील की है।
पांवटा साहिब में कल सामान्य विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी रखरखाव कार्य हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसमे एचपीएसईबीएल, पांवटा साहिब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यह होंगे प्रभावित इलाके
मुख्य बाजार, रामपुरघाट, बरोटीवाला, पट्टी नत्था सिंह, अमरकोट, भेडेवाला, भुंगारनी, शुभखेड़ा, हीरपुर, चुंगी नंबर 6, सूर्या कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, कुंजा मतरालियन, देवीनगर, मोगीनंद, पहाड़ी कॉलोनी, सुदर्शन कॉलोनी आदि।
विभाग द्वारा आम जनता और व्यवसाययों से सहयोग की अपील के साथ-साथ प्रातः 9 बजे से पहले अपने सभी जरूरी काम निपटाने का अनुरोध किया है।
मौसम की स्थिति के अनुसार शटडाउन का समय अलग-अलग हो सकता है और रद्द भी किया जा सकता है।