Paonta Sahib: कोटडी व्यास का आर्यन गुजरात में रग्बी मे करेगा प्रदेश का प्रतिनिधित्व! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
Paonta Sahib: खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही पंचायत कोटडी व्यास ने इस वर्ष बहुत से खिलाड़ी अलग-अलग गेम्स में प्रदेश को दिए हैं।
Paonta Sahib: कोटडी व्यास का आर्यन गुजरात में रग्बी मे करेगा प्रदेश का प्रतिनिधित्व! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
इसी श्रृखंला में आर्यन पुत्र राज कुमार कोटड़ी ऊपरली व प्रदीप व्यास ने अभी 29 जनवरी को सब जूनियर रग्बी खेल कुल्लू के निरमंड में संपन्न हुए राज्य स्तरीय रग्बी खेल में सिरमौर की टीम से खेलें ओर अच्छा प्रदर्शन किया व सिरमौर टीम को विजेता बनाया।
जिसके बलबूते आर्यन का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु गुजरात के गांधीनगर के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 14 फरवरी तक होगी।
पिता राजकुमार ने बताया की आर्यन में खेल व पढाई के प्रति बहुत लगाव है, ये स्कूली खेल हैंडबॉल मे U-14 राष्ट्रीय खेल दिल्ली में हुए खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन इसी वर्ष किया है।
इस उपलब्धि पर आर्यन के परिवार को लोग बहुत बधाई दे रहे हैं, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि मेरी पंचायत के शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने इस वर्ष खेलो के क्षेत्र जो अयाम स्थापित किये है। उसके लिए खिलाड़ी व उसके कोच व अभिभावक को बहुत-बहुत बधाई।
वहीं, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अजय शर्मा जी ने भी इस उपलब्धि हेतु आर्यन व उसके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई दी है।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने बताया की कोटडी व्यास ने खेलो क्षेत्र जो अयाम स्थापित किये है ये सिरमौर जिला हेतु गर्व का विषय है, आर्यन के माता-पिता ने राष्ट्रीय चयन हेतु खुशी जहीर की व कोच को सिलेक्शन हेतू बधाई सिरमौर कोटडी व्यास का नाम रोशन किया था अब रग्बी हेतु चयन से कोटडी व्यास पोंटा दून सहित जिला सिरमौर में ख़ुशी की लहर है।
आर्यन के गुरु ने बताया की आर्यन में खेल व पढाई के प्रति बहुत लगाव है, यह स्कूली खेल हैंडबॉल मे u-14 राष्ट्रीय खेल दिल्ली मे भी अच्छा प्रदर्शन इसी वर्ष किया।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि मेरी पंचायत के खिलाडियो ने इस वर्ष खेलो के क्षेत्र जो अयाम स्थापित किए है उसके लिए खिलाड़ी व अभिभावको को बहुत-बहुत बधाई।
आर्यन के चयन पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक दौलत, प्रभात, ओम प्रकाश, शिव क्लब व्यास,शिव मंदिर कॉमेटी व युवा क्लब चांदपुर व उपप्रधान अनिल बीडीसी सदस्य शशि बाला, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इस उपलब्धि के प्रति ख़ुशी ज़ाहिर की , व आर्यन व उसके माता-पिता व पी.ई.टी धर्मेन्द्र चौधरी को बधाई दी।