Paonta Sahib: खेतों में कैसे करें कीटनाशकों का छिड़काव! इफको ने किसानों को दी ये अहम जानकारी! पढ़ें पूरी डिटेल
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश स्थित जिला सिरमौर के गांव पत्तलियों में इफको द्वार किसान सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया।
सभा में सहकारी समिति गुत्तनपुर के प्रधान जगदीप डी सिंह, सचिन सुविंदर सिंह, रोहित शर्मा (एजीटी), SFÀ मुकेश एवम इफको बाजार से रवि मौजूद रहे।
Paonta Sahib: खेतों में कैसे करें कीटनाशकों का छिड़काव! इफको ने किसानों को दी ये अहम जानकारी! पढ़ें पूरी डिटेल
सभा में रोहित शर्मा (एजीटी) विश्व प्रथम निर्मित इफको नैनो यूरिया तरल व नैनो डीएपी तरल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है।
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे, नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
इसके साथ भविष्य में नैनो उत्पादों की मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया।
नैनो DAP (तरल) फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक DAP एवं (12:32:16)NPK खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम् भूमिका रखेगा। नैनो यूरिया तरल की फसलों में ज़्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी।
जिसमें पांवटा साहिब में इफको द्वारा खेतो को आधुनिकरण करने के लिए ड्रोन की व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी। जो की नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व सागरिका का स्प्रे करने में और आसान कर देगी।