Paonta Sahib: खोड़ोवाला में वन विभाग की बड़ी कारवाई, 3 ट्रैक्टर जब्त कर 53 हजार जुर्माना वसूला
वन मंडल पांवटा साहिब के तहत वन विभाग द्वारा खोड़ोवाला श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन पर कारवाई करते हुए तीन वाहन जब्त कर उनसे 53000 जुर्मान वसूला है।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिल रही थी के खोड़ोवाला श्यामपुर क्षेत्र में खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन हो रहा है।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेंजर मामराज, डिप्टी रेंजर सुरेश, वनरक्षक प्रवीण, अर्जुन, कपिल, वनकर्मी मदन मौके पर पहुंच कर छापेमारी कि तो तीन ट्रैकटर अवैध खनन करते नजर आए। जिसके बाद टीम ने अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर उनसे 53000 जुर्माना वसूला गया है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
इस बारे में पूछे जाने पर डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि तीनों वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कारवाई की गई व जुर्माना वसूला गया। इस दौरान उन्होंने बताया की विभाग द्वारा आगे भी कारवाई जारी रहेगी।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।