in , , , ,

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भांगड़ा नाटी ने मचाया धमाल! गणेश दुर्गा स्तुति ने भक्तिमय किया माहौल! देखें और क्या रहा खास

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भांगड़ा नाटी ने मचाया धमाल! गणेश दुर्गा स्तुति ने भक्तिमय किया माहौल! देखें और क्या रहा खास

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भांगड़ा नाटी ने मचाया धमाल! गणेश दुर्गा स्तुति ने भक्तिमय किया माहौल! देखें और क्या रहा खास

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भांगड़ा नाटी ने मचाया धमाल! गणेश दुर्गा स्तुति ने भक्तिमय किया माहौल! देखें और क्या रहा खास

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, दुर्गा के नौ रूप और इसरो की उपलब्धि जैसे आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

Indian Public school

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जियोन लाइफ साइंसिज के सीएमडी सुरेश गर्ग ने शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया। बच्चों ने इस मौके पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अभिभावकों को खूब आनंदित किया।

Bhushan Jewellers 2025

विद्यार्थियों ने सामाजिक बुराइयों और टेक्नोलॉजी के दुरूपयोग से होने वाले नुकसान को भी म्यूजिकल एक्ट से प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

बच्चों ने बड़े ही शानदार तरीके से स्वच्छ भारत का भी संदेश दिया। इसके साथ ही इंडियन फेस्टिवल, गणेश स्तुति, हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा और पहाड़ी नाटी ने भी दर्शकों को खूब आनंदित किया।

इससे पहले कार्यक्रम में पंहुचने पर मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग का स्कूल के चेयरमेन जीएस भल्ला, सीनियर वाइस चेयरमेन जसवीर सिंह साहनी, निदेशक जीएस सैनी, प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला आदि ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ, जिसमे छोटे और बड़े विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।

इस दौरान अपनी अपनी कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित भी किया गया। साथ ही स्कूल के कर्मचारियों को भी इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के सदस्यों और एलुमनाई छात्रों को भी सम्मानित किया गया। उसके बाद स्कूल प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की।

निदेशक जीएस सैनी ने अभिभावकों से आह्वान किया कि हर दिन कम से कम आधा घंटा बच्चों के साथ बैठें और उनकी कापियों को जरूर चैक करें। बच्चों से बातचीत करना बहुत जरूरी है।

मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उन्हे और अभिभावकों को बधाई दी। प्रबंधन ने बहुत अच्छी व अनुशासित व्यवस्था की है।

यह अति प्रसन्नता की बात है कि यहां से निकले बच्चे बड़े-बड़े पदों पर पंहुच कर जनता की सेवा में लगे हुए है।

कोई डाक्टर है तो कोई इंजिनियर, कोई प्रशासनिक अधिकारी तो कोई पुलिस सहित कई विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़ें।o

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अवनीत सिंह लांबा, सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा, सरदार जसबीर सिंह साहनी, जियॉन लाइफ साइंस के समीर शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान अनिंदर सिंह नॉटी सहित शहर की गणमान्य हस्तियों सहित अभिभावक मौजूद रहे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib: पांवटा साहिब के इन इलाकों में वीरवार को रहेगा पावर कट! सुबह 10 बजे से पहले निपटाएं जरूरी काम

Paonta Sahib: पांवटा साहिब के इन इलाकों में वीरवार को रहेगा पावर कट! सुबह 10 बजे से पहले निपटाएं जरूरी काम

हिमाचल प्रदेश में बड़ा उलटफेर: अब होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट पर ये नए नियम होंगे लागू! अगर नहीं किया ये काम तो होगी 6 महीने की सजा और एक लाख जुर्माना

हिमाचल प्रदेश में बड़ा उलटफेर: अब होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट पर ये नए नियम होंगे लागू! अगर नहीं किया ये काम तो होगी 6 महीने की सजा और एक लाख जुर्माना