Paonta sahib : गुरु नानक मिशन स्कूल के 12वीं के छात्रों ने रचा इतिहास, अंशिका ने हासिल किए 97% अंक…..
पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों के उत्कृष्ट अंकों ने स्कूल का नाम रोशन किया। अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
13 मई, 2025 को सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम घोषित किए। स्कूल ने शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया। अंशिका चौहान ने 97% और अस्मिता शर्मा ने 96.8% अंक प्राप्त किए। 25 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए।
111 छात्रों ने 80% से ज्यादा अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। विषयों में सर्वोच्च अंक म्यूजिक (100), कंप्यूटर साइंस (99), और इकोनॉमिक्स (99) में आए। केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 98 अंक दर्ज किए गए।
परिणाम सुनते ही स्कूल में उत्साह का माहौल छा गया। छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी। अभिभावकों के चेहरे गर्व से चमक उठे। शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत की सराहना की।
प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने कहा, “छात्रों की मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन रंग लाया।” डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों को भी बधाई दी।
स्कूल का यह प्रदर्शन प्रेरणादायक है। छात्रों ने साबित किया कि मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।