Paonta sahib : गुरु नानक मिशन स्कूल में सीबीएसई स्टेम वर्कशॉप का सफल आयोजन
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश में 24 मई 2025 को सीबीएसई द्वारा आयोजित स्टेम (STEM) डीएलडी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों पर आधारित रही।
कार्यशाला में क्षेत्र के छह स्कूलों से आए 40 शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह वर्कशॉप न केवल ज्ञानवर्धन के लिए थी, बल्कि एक प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम भी था।
प्रत्येक प्रतिभागी ने विज्ञान व गणित से जुड़े विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने शोधपत्र पढ़े और विचार साझा किए। विषयवस्तु की गुणवत्ता को परखने के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति बनाई गई।
इस समिति में प्रो. मनदीप सिंह गांधी (डिग्री कॉलेज, पांवटा), विभु गोयल (सेपियंस स्कूल, विकास नगर) और प्रो. पंकज कुमार चौहान (शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन) शामिल थे।
समिति द्वारा विवेक गुप्ता और अनुप्रिया के परिपत्र को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। दोनों प्रतिभागियों को विशेष प्रशंसा प्राप्त हुई।
स्कूल के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों और शिक्षकों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का महत्वपूर्ण जरिया बन रही हैं। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ।