Paonta Sahib: गौवंश हत्या को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन, DSP ने दिया 24 घंटे के गिरफ्तारी का आश्वासन
उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में कथित गोवंश के बछड़े को काटे जाने पर हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन के माध्यम से रोष प्रदर्शन किया है।
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पुरूवाला थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने जोरदार नारेबाजी की है।
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने बताया कि गिरी में क्रेशर के पास एक कथित गोवंश बछड़े की हत्या की गई है।
जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुरूवाला के बाहर हिंदू संगठनों के युवा पहुंचे। लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए पुरूवाला थाना क्षेत्र के तहत आरोपी व्यक्ति बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों ने गोवंश के बछड़े की हत्या की है।
उन्हें पकड़कर बेहद संयम के साथ कुछ लोग पुरूवाला थाना लेकर आए थे। गनीमत यह रही कि उग्र होकर लोगों ने अपनी सीमाओं को नहीं तोड़ा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कथित गोवंश हत्या करने पर सख्त से सख्त कानून लागू करना चाहिए, पुलिस को भी बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि वह संयम रखें। कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी प्रयासरत हैं। ऐसे में किसी भी तरह का उग्र प्रदर्शन जांच में बाधा डाल सकता है।
हिंदू संगठनों ने डीएसपी को 24 घंटे अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर कोई कड़ा एक्शन इस पर नहीं लिया गया तो हिंदू संगठनों द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कल पांवटा साहिब बंद की घोषणा भी की गई है साथ ही हिंदू संगठनों का कहना है कि यदि 2 घंटे के भीतर बाहरी राज्यों से आए हुए रेहड़ी फड़ी वालों की नहीं होती है तो वे स्वयं ही रेडी फड़ी वालों को यहां से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है और जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेगी।