Paonta Sahib: छात्रों को अनुशासन में ढालते हैं एनएसएस के सिद्धांत: हरप्रीत रतन
Paonta Sahib: सीनियर सैकंडरी स्कूल निहालगढ़ में 7 दिवसीय एनएसएस आवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
Paonta Sahib: छात्रों को अनुशासन में ढालते हैं एनएसएस के सिद्धांत: हरप्रीत रतन
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि जाने माने समाजसेवी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन रहे।
समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि एनएसएस के शिविर के इस समापन समारोह में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा की ये बात महज रस्मी नही है बल्कि ऊर्जा से भरे युवा छात्रों के बीच आकर आस पास के लोगों में भी ऊर्जा का संचार होता है।
रतन ने कहा है एनएसएस युवाओं में ना केवल बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करता है बल्कि उनके जीवन को योग्य अनुशासन में ढालता है जिससे युवा जीवन में आने वाले संघर्षों के लिए तैयार होते हैं।
उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन सहित युवाओं के विकास के लिए किसी भी तरह के कार्यक्रमों के लिए वे हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हैं।
इससे पूर्व बच्चों ने पर्यावरणीय स्वास्थय, स्वच्छता, नशा उन्मूलन, समाजिकता स्वच्छता आदि विषयों पर और ज्ञान प्राप्त किया और इन गुणों के विकास की क्रियाओं में भाग लिया।
स्वंय सेवकों ने इस सात दिवसीय शिविर के दौरान एनएसएस के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भरसक प्रयत्न किया।
इस अवसर पर पाठशाला के उपप्रधानाचार्य नरेश दुआ, S.M.C के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता रामगोपाल शर्मा, सलीम मलिक, शालिनी, अरुण कुमार, पूर्व प्रधान सरदार मनजीत सिंह, इकबाल सिंह, हरदीप सिंह, इकबाल सिंह सैनी, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।