Paonta Sahib: जब अचानक पुलिस को देखकर घबरा गए बाईक सवार, तलाशी ली खुली रह गई पुलिस टीम की आंखें, देखें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब में स्थानीय पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 6 किग्रा गंजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम एएसआई कृष्ण सिंह भण्डारी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी बंगाला कलोनी कुंजा मतरालियों से कृपाल शिला पम्प हाऊस सामने से एक मोटरसाईकल आया जिस पर दो लोग सवार थे।
बाईक सवार पुलिस वाहन को देख कर घबरा गए और घबराहट में बाइक समेत गिर गए। दोनों व्यक्ति घबरा कर भागने की फिराक में थे। मोटर साईकल में दोनों के बीच रखा पिट्ठू बैग भी नीचे गिर गया। जिन्हें मुश्कत के साथ काबू किया गया।
दोनों से उनके नाम पता पूछे तो मोटरसाईकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम निर्मल पुत्र चरना निवासी सहसपुर जिला देहरादून उत्तराखण्ड उम्र -26 वर्ष और उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम परवाना पुत्र दीवाना निवासी सहसपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून उत्तराखण्ड उम्र -25 वर्ष बताया।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के बीच से गिरे पिट्ठू बैग को गवाहो के सामने चैक करने पर खाकी टेप से लिपटे तीन पैकेट पाये गये। जिन्हें कैंची से काट कर खोला तो अनुभव के आधार पर गांजा पाया गया। जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल 6.057 किग्रा पाया गया।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया कि मामले आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।