Paonta Sahib: जल्द बदलेगी सिरमौरी ताल की सूरत! एडीएम एलआर वर्मा ने लिया नुकसान का जायजा! ग्रामीणों ने की रास्ते दुरुस्त करवाने की मांग
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल स्कूल का एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने जायजा लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने आपदा के दौरान खराब हुई पैदल रास्तों को दुरुस्त करवाने का आग्रह किया।
Paonta Sahib: जल्द बदलेगी सिरमौरी ताल की सूरत! एडीएम एलआर वर्मा ने लिया नुकसान का जायजा! ग्रामीणों ने की रास्ते दुरुस्त करवाने की मांग
प्राप्त जानकारी के शुक्रवार को एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा शिलाई दौरे पर गए हुए थे। वापसी आते समय एडीएम ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिरमौरी ताल व राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल का जायजा लिया।
ज्ञात हो की 9 अगस्त को सिरमौरी ताल में बादल फटने से तबाही होने से काफी नुक्सान हुआ था। तबाही से स्कूल को जाने वाले रास्ते क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक सिरमौरी ताल स्कूल की सुरक्षा दीवार भी ढ़ह गई है।
जिसके बारे में ग्रामीणों ने एडीएम को अवगत करवाया। एडीएम एलआर वर्मा ने पटवारी से रिपोर्ट लेकर जल्द ही रास्ते को ठीक करवाने के निर्देश दिए है।
एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने बताया कि सिरमौरी ताल स्कूल का जायजा लिया गया तथा पटवारी से रिपोर्ट तैयार कर रास्तों को जल्द ठीक करवाया जायेगा।