Paonta Sahib: जिला स्तरीय खेल कूद में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का दबदबा! बास्केटबॉल में बना विजेता! एथलेटिक्स में पांच स्वर्ण और चार रजत
Paonta Sahib: 3 अक्टूबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तारूवाला पांवटा साहिब में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने जौहर दिखाये है।
विद्यालय की बास्केटबॉल टीम प्रतियोगिता में अव्वल रही और उसने ट्रॉफी अपने नाम की।सेमीफाइनल में सतौन को 43-39 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन फाइनल में यह प्रतियोगिता एक तरफा ही थी।
विद्यालय के जांबाज खिलाड़ियों ने स्कॉलर्स होम स्कूल को 104-14 से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
यहीं पर आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण और चार रजत पदक जीतकर छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
अतुल श्रीवास्तव ने 400 मी, 200 मीटर तथा 4×100 मी रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में रजत पदक अपने नाम किया।
अतुल श्रीवास्तव को प्रतियोगिता में ‘बेस्ट एथलीट’ का अवार्ड दिया गया। हरमन सिंह ने 4×100 मीटर रेस में प्रथम और 400 मीटर रेस में दूसरा स्थान पाया। माधव शर्मा तथा भूपेंद्र कुमार ने 4×100 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के साथ-साथ खो खो प्रतियोगिता सेनियो दीदग, राजगढ़ में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र मनजोत सिंह, परमीत सिंह, शुभम, आर्यन सैनी ऋषभ सैनी जिला स्तरीय टीम के सदस्य थे।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ी छात्रों की पीठ थपथपाई।
उन्होंने बास्केटबॉल कोच गुरनाम सिंह, एथलेटिक कोच दीदार सिंह और खो खो कोच प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही श्रेष्ठ प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।