Paonta Sahib: झूलों 75.52 का तो अब 52 लाख 4 हजार रूपये में हुआ प्लाॅट का ठेका! नगर परिषद ने कमाए सवा करोड़ से अधिक
Paonta Sahib: हर वर्ष की भांति मनाए जाने वाले होली मिले में जहां झूठों का ठेका 75.52 लख रुपए में हुआ तो वहीं बीते कल प्लॉट का ठेका 52 लाख 4000 रुपए में हुआ जो की विकास नगर के अजय टंडन के हाथ लगा है।
Paonta Sahib: झूलों 75.52 का तो अब 52 लाख 4 हजार रूपये में हुआ प्लाॅट का ठेका! नगर परिषद ने कमाए सवा करोड़ से अधिक
पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले पर लगने वाले मेले के दौरान दुकानों के प्लाॅट के ठेके की शुक्रवार को खुली बोली रखी गई।
जिसमे अजय टंडन विकासनगर उत्तराखंड ने सर्वाधिक 52 लाख 04 हजार रूपये की बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया।
ठेकेदार अपने मनचाहे दामों पर कर पाएंगे प्लॉट आवंटन
होली मेले में जहां प्लॉट का ठेका 52 लाख 4000 में हुआ है तो वही 18% जीएसटी अलग से लिया जाएगा। 41 लाख 60 हजार से बोली शुरु हुई जो 52 लाख 04 हजार पर खत्म हुई।
ठेका ठेकेदार को मिलने के बाद वह अपने मनचाहे दामों पर प्लॉट को बेच सकता है क्योंकि नगर परिषद में इस बार कोई कंडीशंस नहीं रखी है।
क्या बोले पांवटा एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा
2024 होली मेला की तैयारी को लेकर पहले ही झूलों का टेंडर हो चुका है इसके बाद कल यानी शुक्रवार को प्लाट का भी ठेका हो गया है जो कि विकास नगर के रहने वाले अजय टंडन को मिला है।
प्लाटों व लाइटों इत्यादि के टेंडरों की बोली प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें प्लाटों की बोली 52.04 लाख, लाइटों की बोली 4.01 लाख लगाई गई। इसके अलावा 18% जी0 एस0 टी0 अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व झूलो की बोली 75.52 लाख व 18% जी0 एस0 टी0 अतिरिक्त में हुई है। इस साल नगर परिषद को लगभग 1,31,56000/- की आमदनी होगी। इस के अलावा 18% जी0 एस0 टी0 भी लगाया जाएगा।
गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि इस बार प्लाटों की खुली बोली लगाई गई ताकि आबंटन के बाद किसी प्रकार सबलेटिंग की गुंजाइश ना रहे।
कई बार देखा गया कि कुछ लोग बोली में भाग लेकर प्लाट लेकर बाद में उसे अधिक कीमत पर सबलेटिंग करने की शिकायतें कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद को मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस बार पूरा ध्यान रखा जाएगा कि मेले में किसी भी प्रकार की अनिमितता न हो।
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के मेला मैदान और बाहर मेले के दौरान दुकाने सजती है। करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक आयोजित होने वाले मेले में हिमाचल ही नही बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी व्यापारी पंहुचते है।
पहले नगर परिषद स्वयं प्लाॅट का आबंटन करती थी लेकिन पिछले दो तीन वर्ष से स्टाॅफ के अभाव में इस बार यह कार्य ठेके पर देने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए शुक्रवार को बोली रखी गई थी।
पिछली बार प्लाॅट का ठेका करीब 41 लाख 60 हजार रूपये रहा था। ऐसे में झूलों के बाद अब प्लाॅट में भी नगर परिषद मालामाल हुई है। इसके साथ ही लाइट्स का ठेका 4,01,000 रूपये में देविंद्र शर्मा विकासनगर वाले ने लिया।
इस मौके पर ईओ कम एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सहित नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित पार्षद समेत नगर परिषद के जेई, कर्मचारी बारूराम शर्मा, मधुकर शर्मा आदि भी मौजूद रहे।