Paonta Sahib: डांस हिमाचल डांस सीजन-10 के ऑडिशन में छाया डांस का जलवा! सिरमौर के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
Paonta Sahib: दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस सीजन-10 का सिरमौर के पांवटा साहिब में भव्य आगाज हुआ।
Paonta Sahib: डांस हिमाचल डांस सीजन-10 के ऑडिशन में छाया डांस का जलवा! सिरमौर के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
नगर परिषद हॉल में आयोजित इस ऑडिशन में सोलो और ग्रुप डांस के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
48 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
ऑडिशन में पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों से आए 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जूनियर और सीनियर कैटेगरी में नन्हें डांसर्स से लेकर अनुभवी कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। दून वैली स्कूल के छात्रों ने पहाड़ी धुनों पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
मुख्यातिथि ने बढ़ाया हौंसला
इस मौके पर मुख्य अतिथि हरविंदर कुमार अरोड़ा ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, समाजसेवी संजय खंडूजा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
निर्णायकों के लिए चुनौती
प्रतिभागियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने निर्णायकों नितेश धीमान और केशव शर्मा को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। सीनियर वर्ग के डांसर्स की आंखों में खिताब जीतने की ललक साफ नजर आई।
दिव्य हिमाचल के प्रयासों की सराहना
मुख्यातिथि ने ‘दिव्य हिमाचल’ की तारीफ करते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका देता है। उन्होंने डांस हिमाचल डांस, हिमाचल की आवाज, और मिस हिमाचल जैसे आयोजनों के लिए मीडिया ग्रुप को बधाई दी।
युवाओं के सपनों को उड़ान
डांस हिमाचल डांस सीजन-10 ने सिरमौर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच दिया। प्रतियोगिता का यह सफर प्रतिभाओं को नए अवसरों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।