Paonta Sahib: तारुवाला स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, छात्रों की उपलब्धियों का जश्न
Paonta Sahib: पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मुख्य अतिथि रहे। हेमंत कपूर, मैनेजर एसबीआई बैंक तारुवाला और नीना कौशिक, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ…
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर और समस्त स्टाफ ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत और वंदे मातरम् प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां…
कार्यक्रम में छात्रों ने लघु नाटिका, नाटी, भांगड़ा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने छात्रों की कला और संस्कृति से जुड़ाव को दर्शाया।
प्रधानाचार्य ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट…
प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि स्कूल ने जिला और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि यह समारोह छात्रों के प्रयासों और उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर है।
विद्यार्थी हर्षित की पेंटिंग ने जीता दिल…
कक्षा 12 के छात्र हर्षित ने मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग का सुंदर स्केच भेंट किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान…
श्याम कुमार, समीर, स्नेहा, नकुशा, ऋषभ, पूजा, दिव्या, नीतीश, अमित, तरुण, आरव अत्री, अजय शर्मा, नवीन, दीपेश और अन्य छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
समाज का सहयोग सराहनीय…
समारोह में डीएस तोमर, एनपीएस सहोता, हरीश, राकेश शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।